ICC World Cup 2023 INDvsBAN :Bangladesh  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला किया

ICC World Cup 2023 INDvsBAN: Bangladesh won the toss and decided to bat first
India vs Bangladesh,

ICC World Cup 2023 INDvsBAN : India Team का सामना आज  Bangladesh  देश अभी कुछ देर में शुरु होने वाला है वही Bangladesh  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला किया है India Team की कोशिश Bangladesh को हराकर विश्व कप में लगातार चौथी जीत हासिल करने की होगी। पिछले चार साल में India  का रिकॉर्ड Bangladesh  के खिलाफ अच्छा नहीं है।

इन मुकाबलों में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। गुरुवार को India Team पूरी ताकत के साथ  Maharashtra Cricket Association Stadium, Pune   मैदान में  Bangladesh  से भिड़ेगी और टूर्नामेंट में चौथी जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल करना चाहेगी

राहुल गाँधी ने अडानी पर हमला बोलते हुए कहा कोयले के आयात में गड़बड़ी की और 12000 करोड़ रुपये हिंदुस्तान के नागरिकों की जेब से निकाला

दोनों टीमों के लिए यह इस World Cup  में चौथा मुकाबला होगा। India Team ने अपने शुरुआती तीनों मुकाबले जीते हैं। टीम ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया, दूसरे में अफगानिस्तान और तीसरे में पाकिस्तान को हराया। टीम इस वक्त पॉइंट्स टेबल में 6 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं। दूसरी ओर Bangladesh  तीन में से एक ही मैच जीत सका जबकि 2 में उसे हार मिली। टीम ने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को हराया। जबकि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम को हार मिली।

छठवां विशाल गोकुल ग्राम मां नव दुर्गा पूजा महोत्सव में 20 अक्टूबर को मां भगवती का जागरण किया जाएगा

India Team

Probable XI: Rohit Sharma (c), Shubman Gill, Virat Kohli, Shreyas Iyer, KL Rahul (wk), Hardik Pandya, Ravindra Jadeja, Shardul Thakur, Kuldeep Yadav, Jasprit Bumrah, Mohammed Siraj

Bangladesh Team

Probable XI: Litton Das, Tanzid Tamim, Mehidy Hasan Miraz, Najmul Hossain Shanto, Shakib Al Hasan* (c), Mushifiqur Rahim (wk), Towhid Hridoy, Mahmudullah, Taskin Ahmed, Mustafizur Rahman, Shoriful Islam


 

Share this story