IND vs AUS T20 : Ishaan और Surya kumar के बैटिंग के बदलौत Team India ने Australia को इतने विकेट से हराया
खाटू श्याम जी को हारे का सहारा क्यों कहा जाता है? खाटू श्याम बाबा की कहानी जानिए
Where is India vs Australia 1st match?
Team India ने राजकोट में ऐसा किया था। 2013 में भारत 202 रन बनाकर जीता था। Team India और Australia के बीच टी20 मैचों में यह छठा अवसर था तब पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 190 या उससे ज्यादा रन बनाए। दुर्भाग्य से हर बार उस टीम को हार का सामना करना पड़ा
भगवान विष्णु को तुसली अत्यधिक प्रिय है ? जानिए क्यों
Which match is on 23 nov 2023?
भारत के नए Captain Suryakumar Yadav ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। Australia ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 208 रन बनाए। india ने 19.5 ओवर में आठ विकेट पर 209 रन बनाकर मैच को जीत लिया। india ने पांचवीं बार t20 में 200 से ज्यादा रन का लक्ष्य हासिल किया है। इस मामले में उसने दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ दिया। अफ्रीकी टीम ने चार बार ऐसा किया है। तीसरे स्थान पर पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया संयुक्त रूप से है। दोनों ने तीन-तीन बार टी20 में 200 से ज्यादा रन के लक्ष्य को हासिल किया है।
सांप के काटने पर क्या करे और क्या नहीं करना चाहिए जानिए
In which channel is IND vs AUS T20 today?
209 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज 15 गेंद के अंदर पवेलियन लौट गए। Ruturaj Gaikwad पहले ओवर में खाता खोले बगैर रन आउट हो गए। वह एक गेंद का सामना भी नहीं कर सके। तीसरे ओवर में यशस्वी जायसवाल पवेलियन लौट गए। यशस्वी ने आठ गेंद पर 21 रन बनाए। दो विकेट गिरने के बाद Ishaan और Surya kumar ने पारी को संभाला।
ICC ने WestIndies के इस दिग्गज क्रिकेटर पर लगाया इतने सालो का बैन
What special day is 24 november 2023?
Suryakumar और Ishaan ने तीसरे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी की। Suryakumar ने 42 गेंद पर 80 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और चार छक्के लगाए। Ishaan ने 39 गेंद पर 58 रन बनाए। उन्होंने दो चौके और पांच छक्के उड़ाए। Rinku Singh 14 गेंद पर चार चौकों की मदद से नाबाद 22 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई। तिलक वर्मा ने 12 और अक्षर पटेल ने दो रन बनाए। रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह खाता नहीं खोल पाए। मुकेश कुमार शून्य पर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए तनवीर संघा ने दो विकेट लिए। जेसन बेहरेनडॉर्फ, मैथ्यू शॉर्ट और सीन एबॉट ने एक-एक विकेट लिए।
#SuryakumarYadav & #IshanKishan's blitz help #India take a 1-0 lead in the 5-match T20I series vs #Australia👏
— Cricbuzz (@cricbuzz) November 23, 2023
Join @ImZaheer, @Parthiv9 & @gauravkapur, on #CricbuzzLive #INDvAUS https://t.co/y91ZMVD3Y6