Why South Africa play in pink jersey? जानिए South Africa  Team  pink jersey में  India खिलाफ क्यों आई नजर 

Know why South Africa team was seen in pink jersey against India
pink
South Africa Team :  कल India और  South Africa  के बीच johannesburg  में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला  गया  New Wanderers Stadium में खेले  गए इस मैच में South Africa   टीम के खिलाड़ियों ने पारंपरिक green jersey  की जगह pink Colour की जर्सी में मैदान पर उतरे थे लेकिन क्या आप जानते हैं उन्होंने ऐसा क्यों किया हम आपको बताते हैं। यह South Africa   में pink day one day tradition  का हिस्सा रहा है। खिलाड़ी स्तन कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए यह जर्सी पहनते हैं।

Why South Africa play in pink jersey?

cricket south africa ने अपने देश के लोगों को इस पहल में आगे बढ़ कर हिस्सा लेने के लिए कहा है। उन्होंने सभी लोगों से इस मैच के लिए गुलाबी कपड़ों में आने की अपील की थी। साथ ही इस मैच से मिलने वाली राशि को भी स्तन कैंसर पीड़ितों के इलाज के लिए भेजा जाएगा। इस परंपरा के बारे में बात करते हुए क्रिकेट south africa  के CEO Foletsi Moseki  ने कहा कि क्रिकेट फैंस के मन में स्तन कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने को लेकर वह काफी उत्साहित है| 

pink

RSA vs IND : Who is the new coach of Team India 2023? इस पूर्व खिलाडी को बनाया गया Team India का नया कोच

Foletsi Moseki  स्तन कैंसर के खिलाफ लड़ाई में सिर्फ जागरुकता फैलाना ही काफी नहीं है। हम लोगों को प्रोत्साहित करना चाहते हैं कि वह और सक्रिय हो और खुद की जांच करवाने के लिए अस्पताल का रुख करें। south africa  में महिलाओं में स्तन कैंसर आम बात है। पुरुष भी इससे पीड़ित हो सकते हैं। समय पर इसका पता चल जाए तो इलाज संभव है और सकारात्मक नतीजे आ सकते हैं। 

pink


IND vs RSA : कब और कहा खेला जायेगा South Africa और India के बीच पहला वनडे मैच

pink  jersey  में AB de Villiers ने इतिहास रचा था। वेस्टइंडीज के खिलाफ

pnik

south africa ने भारत के खिलाफ वनडे से पहले तक pink   jersey  में 11 वनडे खेले हैं। इनमें से टीम ने नौ वनडे जीते हैं। 2015 में pink  वनडे मैच के दौरान south africa  के कप्तान रहे AB de Villiers ने इतिहास रचा था। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 31 गेंद में शतक जड़ा था। ऑस्ट्रेलिया में स्तन कैंसर के प्रति जागरुकता को लेकर कंगारू टीम गुलाबी जर्सी में टेस्ट मैच खेलती है। 

 

Share this story