Pakistani के ये बड़े Cricket ने Palestine के समर्थन में आये
Oct 19, 2023, 16:27 IST

ICC World Cup 2023: World Cup के बीच Pakistani खिलाड़ी फलस्तीन के समर्थन में उतर आए हैं। Pakistani को शुक्रवार को Australia के खिलाफ M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru में मुकाबला खेलना है। इस मैच के लिए ICC और आयोजकों द्वारा गाइडलाइन जारी किया गया है कि कोई भी फैन इस्राइल या फलस्तीन के समर्थन से जुड़ा पोस्टर या प्लेकार्ड लेकर नहीं आएगा। इस बीच Australia के कई क्रिकेटरों ने फलस्तीन के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है |
WC Qualifier Football : Lionel Messi के गोल से Argentina ने peru को 2-0 से हराया
Pakistaniके उपकप्तान Shadab Khan, Haris Rauf, Mohammad Nawaz, Salman Agha और Iftikhar Ahmed जैसे बड़े खिलाड़ियों ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) के साथ-साथ इंस्टाग्राम अकाउंट से फलस्तीन के झंडे का फोटो शेयर किया है। इतना ही नहीं Pakistani के विश्व कप टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर इमाद वसीम ने भी फलस्तीन का झंडा शेयर किया है। Pakistan टीम से बाहर चल रहे पेस बॉलिंग ऑलराउंडर फहीम अशरफ, संन्यास ले चुके अजहर अली और मौजूद विश्व कप में अपने डेब्यू का इंतजार कर रहे उसामा मीर ने भी फलस्तीन का झंडा शेयर किया है।
Navratri 2023 : नवरात्रि पर इन 5 फलों का जरूर करें सेवन जानिए
— Haris Rauf (@HarisRauf14) October 18, 2023