Womens Premier League 2024 : महिला प्रीमियर लीग 8वां मैच  किन दो टीमो के बीच खेला जायेगा 

Womens Premier League 2024: Between which two teams will the 8th match of the Womens Premier League be played?
Womens Premier League 2024 : महिला प्रीमियर लीग 8वां मैच  किन दो टीमो के बीच खेला जायेगा 
UPW vs GGT : Womens Premier League का आज 8वां मैच खेला जायेगा  यह मुकबला UP Warriorz और Gujarat Giants के बीच M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru मैदान में शाम के 7:30 बजे से मैच खेला जायेगा  वही UP Warriorz ने अपना पिछला मैच जीतकर आ रही है UP ने MI को 7 विकेट से  हराया था 

 Womens premier league 2024 squad 

Who is in the 8th Womens Premier League 2024 squad for Gujarat Giants (Playing XI) 2024   Harleen Deol, Beth Mooney(w/c), Phoebe Litchfield, Veda Krishnamurthy, Ashleigh Gardner, Dayalan Hemalatha, Kathryn Bryce, Sneh Rana, Tanuja Kanwar, Lea Tahuhu, Meghna Singh, Laura Wolvaardt, Tarannum Pathan, Mannat Kashyap, Shabnam Md Shakil, Sayali Satghare, Priya Mishra, Trisha Poojitha 

Who is in the 8th Womens Premier League 2024 squad for UP Warriorz (Playing XI) 2024    Alyssa Healy(w/c), Kiran Navgire, Tahlia McGrath, Grace Harris, Deepti Sharma, Vrinda Dinesh, Shweta Sehrawat, Poonam Khemnar, Sophie Ecclestone, Anjali Sarvani, Rajeshwari Gayakwad, Saima Thakor, Laxmi Yadav, Parshavi Chopra, Soppadhandi Yashasri, Chamari Athapaththu, Danielle Wyatt, Gouher Sultana

Womens premier league 2024 points table

RR

कल के मैच के बारे में बात करे तो Women Premier League के 7 वें मैच में जीत की हैट्रिक का सपना लेकर उतरी Royal Challengers Bangalore Women   के हाथ निराशा लगी। कप्तान Smriti Mandhana  की अर्धशतकीय पारी के बावजूद टीम को 25 रन से करारी शिकस्त मिली। Delhi Capitals Women  ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 194 रन बनाए। इसके जवाब में Royal Challengers Bangalore Women  20 ओवर में नौ विकेट खोकर सिर्फ 169 रन बना सकी। इस टूर्नामेंट में ये Royal Challengers Bangalore Women की पहली हार है। इससे पहले टीम ने UP  और Gujarat के खिलाफ जीत दर्ज की थी

Delhi Capitals ने RCB को दिया था 195 रनो का लक्ष्य

195 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी  Royal Challengers Bangalore की शुरुआत दमदार हुई थी। कप्तान Smriti Mandhana  और Sophie Devine ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 77 रन की साझेदारी हुई।Sophie Devine  17 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, भारतीय धाकड़ बल्लेबाज Smriti Mandhana  43 गेंद में 74 रन बनाकर पेविलयन लौटीं। इस दौरान उन्होंने 172.09 के स्ट्राइक रेट से 10 चौके और 3 छक्के लगाए। उन्हें margin cap  ने आउट किया।

3  नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरीं Richa Ghosh 19 रन बनाकर आउट हुईं। margin cap  ने Jonason के हाथों कैच आउट कराया। RCB  को चौथा झटका Georgia के रुप में लगा। उन्हें Shikha Pandey  ने आउट किया। Georgia   सिर्फ 6 रन बना सकीं। इस मुकाबले में Sabbineni Meghna  36 रन बना सकीं। चार बल्लेबाजों के अलावा Royal Challengers Bangalore   का कोई भी बल्लेबाज 10 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया। इस मैच में दिल्ली के लिए jess jonasson ने 3  विकेट लिए। वहीं, Marijan Kapp और  Arundhith Reddy ने 2-2 विकेट   हासिल कीं। Shikha Pandey  ने एक विकेट चटकाया।

Delhi Capitals  को Meg Lanning और  Shefali Verma ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई

Royal Challengers Bangalore  के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए Delhi Capitals ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 194 रन बनाए। Women Premier League  के दूसरे संस्करण में उनका सर्वोच्च स्कोर है। इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाजी करते हुए Meg Lanning और  Shefali Verma ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। दोनों के बीच हुई 28 रन की साझेदारी 5 वें ओवर की 5 वीं गेंद पर समाप्त हो गई। Sophie Devine ने कप्तान को आउट कर दिया। australian बल्लेबाज ने 17 गेंदों में 11 रन बनाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरीं Alice Capsey ने Shefali Verma  के साथ पारी को  संभाला। दोनों के बीच 82 रन की विशाल साझेदारी हुई। Shreyanka Patil  ने भारतीय महिला बल्लेबाज को12वें ओवर कीआखिरी गेंद पर आउट कर दिया। 20 वर्षीय बल्लेबाज ने Royal Challengers Bangalore  के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार करते हुए शानदार 50 रन  ठोका दिया । इस टूर्नामेंट में ये उनका दूसरा अर्धशतक है। 3 चौके और 4 छक्के की मदद से वह 31 गेंदों में 50 रन बनाने में कामयाब हुईं। 

alice capsy  ने भी 46 रन की शानदार पारी खेली।  वह इसे अर्धशतक में पूरा  करने से पहले आउट हो गईं। Royal Challengers Bangalore के खिलाफ  Delhi Capitals को 5वां झटका marianne cap  के रुप में लगा जो तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करती नजर आ रही थीं। 15 गेंदों में 32 रन बनाकर वह पवेलियन लौट गईं। उन्हें Sophie Devine  ने 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर Simran Bahadur  के हाथों कैच आउट कराया। इसके अलावा jane jonasson ने 16 गेंदो में 36 रन की नाबाद पारी खेली। Royal Challengers Bangalore  के लिए Sophie Devine और Nadine De Klerk  ने 2-2 विकेट चटकाए। Shreyanka Patil को एक सफलता मिली।

Share this story