What are digital scams like Bahuguna? 40 घंटे Digital Arrest रहे Ankush Bahuguna

What are digital scams like Bahuguna? What happened to Bahuguna
 
What are digital scams like Bahuguna? What happened to Bahuguna
 What are digital scams like Bahuguna : डिजिटल अरेस्ट country में काफी तेजी से फैल रहा है और इसकी चपेट में आम लोगों से लेकर कई पॉपुलर लोग भी आ चुके हैं। ऐसे ही एक अरेस्ट की गिरफ्त में पॉपुलर इन्फ्लुएंसर अंकुश बहुगुणा भी आ गए थे। स्कैमर्स ने उन्हें 40 घंटो तक डिजिटल अरेस्ट में रखा जिसके बाद उनकी हालात काफी खराब हो गई थी। चलिए हम आप को बताते है कैसे वो इसका शिकार हुए 

डिजिटल अरेस्ट के लगातार बढ़ते मामले लोगों के लिए एक हैरानी का विषय बने हुए हैं। स्कैमर्स की इस नई चाल की वजह से आम लोगों को financially  और इमोशनली कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंकुश बहुगुणा के साथ हुए incident  ने डिजिटल अरेस्ट के मुद्दे को और भी serious बना दिया है।अंकुश से मिली information के according  ठगों ने उन्हें तकरीबन 40 घंटे तक परेशान किया था। आज हम आपको अंकुश के साथ हुई इस घटना के बारे में detail से बताने वाले हैं ताकी आप इन मामलों के लिए पहले से alert  हो जाएं।

40 घंटे के डिजिटल अरेस्ट से सदमे में इन्फ्लुएंसर Ankush Bahuguna, इंस्टाग्राम पर बताई घातक, घटना की कहानी अंकुश अपने साथ हुई इस घटना के बारे में बताया कि वो सोशल मीडिया और तमाम जगह से इसलिए गायब थे क्योंकि वो उन्हें कुछ स्कैमर्स ने डिजिटल अरेस्ट कर लिया था। अंकुश ने बताया कि उन्हें एक international नंबर से कॉल आई, जिसे उन्होंने बिना सोचे रिसीव कर लिया। ये सारा सिलसिला एक नॉर्मल कॉल से शुरू हुआ जो एक पैकेज डिलीवरी का था। उनके बस कॉल उठाने लेने से वो ऐसी मुसीबत में फंस जाएंगे इसका अंकुश आभास नहीं था।call  पर उनसे कहा गया कि उनका एक पैकेज कैंसिल कर दिया गया है जिसके बाद  उन्हें एक दूसरे कॉल पर जोड़ा गया, जहां कॉलर ने बताया कि Customs Department ने उनके पैकेज को अवैध सामान के चलते जब्त कर लिया है। ये  सुनकर अंकुश घबरा गए और इसी बात का फायदा ठगों ने उठाया। उन्होंने शेयर किए वीडियो में कहा,


उन्होंने शेयर किए वीडियो में कहा,मेरे जीवन की सबसे बड़ी गलती। कॉल ने उन्हें एक किसी कस्टमर सपोर्ट executive  से कनेक्ट किया, जिसने उन्हें बताया कि चीन के लिए गैरकानूनी पैकेज से मेरा नाम जुड़ा पाया गया है। फिर एग्जीक्यूटिव ने इन्फ्लुएंसर को बताया कि पहले ही गिरफ्तारी वारंट जारी किया जा चुका है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।इस बात को सुनकर घबराए अंकुश ने पैकेज के बारे में किसी भी जानकारी से इनकार किया, लेकिन फिर उन्हें बताया गया कि मामले को खत्म करने के लिए उन्हें पुलिस से बात करनी होगी। स्कैमर्स ने उन्हें भरोसा दिलाया कि पुलिस स्टेशन जाने के लिए फिलहाल समय नहीं है। ऐसे में उन्हें सीधे एक पुलिस अधिकारी से जोड़ा जा रहा है।

वीडियो कॉल पर Present Officers, जो ऑफिशियल लग रहा था, उनसे investigation  शुरू की, उन पर money लॉन्ड्रिंग , Drug Trafficking और भी  serious  Crimes में शामिल होने का आरोप लगाया। officer  ने उनसे कहा, यहाँ तक वो  इतना परेशान हो चुके थे कि उन्हें कुछ भी समझ नहीं आ रहा था। अंकुश ने आगे बताया गया कि एक टाइम पीरियड के लिए officers  ने उन्हें सेल्फ कस्टडी में रखा। उन्हें 40 घंटे तक family और friends से बात या कॉन्टैक्ट न करने की धमकी दी गई। अंकुश ने कहा, 'उन्होंने मुझे पूरी तरह से सबसे अलग  कर दिया। मैं किसी से बात नहीं कर सकता था, कॉल नहीं उठा सकता था, या मैसेज भी नहीं देख सकता था। उन्होंने दावा किया कि मैं सेल्फ कस्टडी में हूं और मैंने जो कुछ भी किया, उसका इस्तेमाल मेरे खिलाफ किया जा सकता है।

इस दौरान  उनके friends  और family members  को उनका बर्ताव कुछ अलग लग रहा था। शुरू में तो सबको यकीन दिलाने में कामयाब रहे कि वो एकदम नॉर्मल हैं और बस बीजी होने केवजह से ऐसा बिहेव कर रहे हैं। मगर कुछ वक्त बाद उन्हें अपने एक friend  के through पता लगा कि डिजिटल अरेस्ट नाम का एक नया स्कैम इस वक्त तेजी से फैल रहा है। इसके बाद वो इस स्कैम से बाहर आ पाए।

Tags