Powered by myUpchar
थाना पारा के क्षेत्रान्तर्गत पुलिस से हुई मुठभेड़
इस सूचना पर तत्काल तीनों टीमों के द्वारा आगरा एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट के निकट मौदा मोड़ के पास चेकिंग शुरू की तो एक स्विफ्ट डिजायर कार में आ रहे तीन व्यक्ति संदिग्ध रूप से दिखाई दिए जिनको रोकने पर उनके द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया जिसमें पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग की गई जिसमें दो बदमाश मौके पर गोली लगने से घायल हो गए तथा एक बदमाश गाड़ी से निकलकर अंधेरे का लाभ उठाकर खेतों की तरफ भाग गया।
Also Read - सम्राट विक्रमादित्य और उनकी अविस्मरणीय यशगाथा
घायल अभियुक्तों/बदमाशों का विवरण-
01-अजय यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी पश्चिम पट्टी कंधरापुर थाना कंधरापुर जनपद आजमगढ़ 02-कमलेश पासवान उर्फ अखिलेश पुत्र विशुन धारी पासवान निवासी बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ पाया गया जिनके कब्जे से 01-01 अदद तमंचा 315 बोर एवं जिंदा व खोखा कारतूस भी बरामद हुआ।
यह दोनों बदमाश थाना पारा के दिनांक 07.01.2025 को नवाबगंज गोंडा में कार्यरत प्रधानाचार्य के पद पर श्री कृष्ण कुमार सिंह के अपहरण एवं नशीली पदार्थ देकर उनसे पैसा लूटने के मामले दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहे थे जिनको चेकिंग के दौरान आज गिरफ्तार किया गया उनके पास से प्रिंसिपल कृष्ण कुमार की लूटी गई मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कर भी बरामद हुआ है। घायलों को इलाज हेतु लोग बंधु अस्पताल भिजवा दिया गया है, अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
फरार अभियुक्त का विवरण-
01-रमाशंकर पॉल पुत्र रामजीत पॉल निवासी काकोर गहना थाना सरायख्वाज जनपद जौनपुर है जिसको पकड़ने के लिए 01 टीम को कांबिंग हेतु लगाया गया