Bollywood News in Hindi : ऐश्वर्या और अभिषेक के दुबई वाले वीडियो में है कितनी सच्चाई ?
Aishwarya Rai Bachchan Latest News
Abhishek Bachchan News
Viral Video Aishwarya Ray Abhishek Bachchan
Bollywood News in Hindi : अगर आप भी बॉलीवुड में थोड़ा सा इंट्रेस्ट रखते हैं तो यक़ीनन आपने ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के तलाक की ख़बरें तो सुनी ही होंगी। क्यूंकि ये ख़बरें आज से नहीं बल्कि कई महीनों से चल रही हैं, और साथ ही कई बार कपल्स को इवेंट में अलग अलग स्पॉट भी किया है, लेकिन अनंत अम्बानी की शादी में जब ऐश्वर्या राय अपनी बेटी के साथ बच्चन फैमिली से अलग नज़र आईं. तो उनके बीच चल रहे रूमर्स सच लगने लगे. और उनके तलाक को और हवा मिल गयी. जिसके बाद कपल्स की अजीबोगरीब एक्टिविटीज़ से फैंस और कन्फ्यूज होने लगे.
ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक पर लगा फुल स्टॉप
क्यूंकि कभी अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया पर खुद के तलाक की पोस्ट को लाइक करते है, तो कभी पब्लिकली अपनी marrige रिंग फ्लॉन्ट करके दिखाते हैं. की अभी वो शादीशुदा हैं. जिसकी वजह से फैंस और ज्यादा कन्फ्यूज्ड थे, और अभी ये confusion वाला गेम चल ही रहा था, की ऐश्वर्या और अभिषेक के वीडियो ने सोशल मीडिया में तहलका मचा दिया। तो चलिए हम भी जानते हैं की कैसा है ये वीडियो और इस वीडियो की सच्चाई क्या है. तो भाई, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय काफी लंबे समय से तलाक की अफवाहों को लेकर चर्चा में हैं।
जिसपर ऐश्वर्या राय ने तलाक की खबरों पर अब तक चुप्पी भी बनाए हुए रखी है। हालांकि कुछ दिनों पहले खुद अभिषेक ने सामने आकर सभी खबरों को महज अफवाह बताया था। और अब हाल ही में दुबई एयरपोर्ट से कपल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। और जैसे ही ऐश्वर्या और अभिषेक का दुबई एयरपोर्ट का ये वीडियो सामने आता है, तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस के चेहरे पर एक अलग ही खुशी नजर आई। और सबको यही लगाने लगा शायद इतने दिनों से चल रहे रूमर्स शायद रूमर्स ही हैं. हालांकि जब लोगों को वीडियो की सच्चाई पता चली, तो फैंस का दिल एक बार फिर से टूट गया।
क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई
दरअसल, इंटरनेट पर ऐश्वर्या और अभिषेक का ये वीडियो सामने आते ही हलचल बढ़ गई और इंटरनेट पर इसको खंगालना शुरू कर दिया गया। और कई रिसर्च के बाद पता चला कि ये वीडियो अभी का नहीं बल्कि पहले का है। बिलकुल सही सुना आपने, इस वक्त जिस वीडियो ने इंटरनेट पर माहौल बना दिया था, उस वीडियो को इस साल फरवरी में भी शेयर किया गया था। और उस समय भी ये बातें हो रही थीं की ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच में सब कुछ सही चल रहा है। भले ही दोनों के अलग होने की चर्चा होती रहती हैं, लेकिन इस पर कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया।
साथ ही आपको ये भी बता दें की जो वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, उसमें आप देख सकते हैं कि ऐश्वर्या और अभिषेक अपनी बेटी आराध्या के साथ दुबई एयरपोर्ट पर हैं। वीडियो में अभिषेक आगे चलते नज़र आ रहे हैं और ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ पीछे चल रही हैं। वहीँ वीडियो में ऐश्वर्या कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुरा रही हैं। और जैसे ही ये वीडियो सामने आया, तो सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर जमकर रिएक्ट किया। सारे फैंस में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी थी की कपल फिर से एक हो गए लेकिन ये ख़ुशी ज्यादा समय तक रुक नहीं पाई.
लास्ट टाइम बच्चन फैमिली को कब किया गया स्पॉट
क्यूंकि वीडियो वायरल होने के बाद पता चला की ये वीडियो अभी का नहीं बल्कि काफी पुराना है. वहीँ अगर बच्चन फॅमिली की बात करें, तो अभिषेक बच्चन, जया बच्चन और श्वेता बच्चन को 28 अगस्त को मुंबई पहुंचते ही स्पॉट किया गया। जिसमे तीनों को एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए देखा गया और जैसे ही बच्चन फैमिली को साथ में क्लिक किया गया, वैसे ही लोगों के सवाल ऐश्वर्या पर पहुँच गए. जिसमे लोग ऐश्वर्या के बारे में पूछते नज़र आये. की आखिर वो कहाँ हैं. बहरहाल, इन सारी चीज़ों को सुनने और देखने के बाद इतना तो तय है की बच्चन फैमिली के बारे में चल रहे रूमर्स कहीं न कहीं सच हैं.