bollybood latest news in hindi : Kiyan-Samaira के आगे फीके हैं Aryan-Suhana
कियान बॉलीवुड के मशहूर कपूर खानदान के वारिस हैं
चलिए अब आपको कियान राज कपूर का पूरा तार्रुफ करा देते हैं. कियान बॉलीवुड के मशहूर कपूर खानदान के वारिस हैं. 90's में अपनी दिलकश अदाओं और अपनी बेहतरीन अदाकारी से सबके दिलों पर राज करने वालीं करिश्मा कपूर के बेटे हैं कियान. जी हां, साल 2003 में बिजनेस मैन संजय कपूर से शादी के बाद करिश्मा के फिल्मी करियर पर धीरे-धीरे ब्रेक लग गया. उन्होंने काम की जगह अपनी फैमिली और बच्चों को Priority देते हुए उन्हें अपना पूरा वक्त दिया... हालांकि, करिश्मा की शादी ज़्यादा दिनों तक नहीं चल पाई. करिश्मा ने साल 2016 में अपने पति से तलाक ले लिया था. उनके दो बच्चे हैं, बेटी समायरा मां की तरह बेहद खूबसूरत हैं तो बेटे कियान राज कपूर अपने गुड लुक्स और अजय देवगन की तरह सिरियस और पोलाइट पर्सनालिटी की वजह से इन दिनों इंटरनेट पर छाए हुए हैं.
Also Read - MoU between Indian Bank and ACE Limited Lucknow
कियान अपनी मां करिश्मा के साथ अक्सर स्पॉट होते रहते हैं
कियान राज कपूर का नाम कपूर खानदान के सबसे कामयाब आर्टिस्ट और लीजेंडरी एक्टर राज कपूर के नाम पर रखा गया है. कियान अपनी मां करिश्मा के साथ अक्सर स्पॉट होते रहते हैं और paparazzi के लिए pose भी करते हैं. करिश्मा के साथ कियान का एयरपोर्ट लुक इन दिनों वायरल हो रहा है. हां ये वीडियो थोड़ा सा पुराना ज़रूर है लेकिन एक बार फिर चर्चा में है. लोगों को करिश्मा के बेटे की कद-काठी से लेकर लुक्स तक सब कुछ बेहद पसंद आ रहा है. कई यूजर्स कियान राज कपूर को बॉलीवुड का अगला सुपरस्टार बता रहे हैं.
कियान अभी सिउ 14 साल के हैं और फिलहाल सोशल मीडिया से इनका कुछ खास लेना देना नहीं है.सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें आप देखेंगे कि कियान अपने में ही दिख रहे हैं... उन्हें देखने से ऐसा लगता कि वो थोड़े introvert किस्म के हैं. कुछ लोग जहां कियान की शक्ल मामा रणबीर कपूर से मिला रहे हैं तो कुछ ऐसे हैं जिनको कियान में संजू बाबा की झलक दिखती है.
समायरा कपूर की तो वो खूबसूरती में अपनी मां और मौसी करीना कपूर को भी टक्कर देती हैं
करिश्मा की बेटी समायरा कपूर की तो वो खूबसूरती में अपनी मां और मौसी करीना कपूर को भी टक्कर देती हैं. समायरा इस वक्त 18 साल की हैं और वो बहुत ग्लैमरस हैं. करिश्मा की लाडली समायरा ने जब से अपनी अदाएं दिखाई हैं, तब से सभी लोग उनके दीवाने हो चुके हैं खबरें तो ये भी हैं कि वो बहुत जल्द बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर सकती हैं. समायरा के बारे में कहा जाता है कि वो बेहद खूबसूरत होने के साथ-साथ एक सॉफ्ट हार्ट की भी मालकिन हैं, उनको गरीबों की मदद करना बहुत पसंद है.
समायरा अपनी मौसी करीना कपूर के काफी करीब हैं. वो करीना की तरह फिटनेस पर भी काफी ध्यान देती हैं. करिश्मा की बेटी का स्टाइल स्टेटमेंट और किलर एटीट्यूड फैंस को बहुत इम्प्रेस करता है. समायरा फेवरेट स्टार किड्स में से एक हैं, जो कि बहुत पसंद की जाती हैं. समायरा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.तो करिश्मा कपूर ने बॉलीवुड में अपनी ज़िम्मेदारी पूरी कर दी है फ्यूचर के दो सुपरस्टार्स देकर. देखते हैं कब ये बड़े पर्दे पर दिखाई देते हैं. वैसे आपको क्या लगता है. करिश्मा के दोनों बच्चे क्या आर्यन, सुहाना या इब्राहिम के जैसा औरा सेट करने में कामयाब हो पाएंगे?