Bollywood News in Hindi : The Buckingham Murders में Kareena का दिखेगा ये ख़ास अवतार
The Buckingham Murders Movie Cast
The Buckingham Murders Story in Hindi
The Buckingham Murders Release Date
Bollywood News in Hindi : करीना कपूर स्टारर मूवी "द बकिंघम मर्डर्स" का जब से announcment हुआ है, तब से एक्ट्रेस के फैंस इसे लेकर बहुत ज्यादा exited हैं। और अब इस मर्डर-मिस्ट्री की रिलीज को कुछ ही दिन बचे हैं, इसी बीच फैंस का लंबा इंतजार भी खत्म हो गया है, क्योंकि 'द बकिंघम मर्डर्स' का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। अब इस ट्रेलर को देखने के बाद फैंस को इस मूवी का बेसब्री से इंतजार है. और वो इसलिए क्योंकि इसमें एक्ट्रेस नेवर सीन बिफोर वाले अवतार में नज़र आने वाली हैं. तो चलिए जानते हैं कैसा है करीना कपूर की फिल्म The Buckingham Murders का ट्रेलर।
The Buckingham Murders की mystery सुलझाएंगी करीना
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान क्रू के बाद एक बार फिर से एक नई मूवी लेकर आईं हैं। और ये मूवी सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। वैसे फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज किया जा चुका हैं। जिसे वीवर्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. और अब हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी आ चुका है। ट्रेलर आने के बाद फिल्म की पहली झलक वीवर्स के सामने आई । आपको बता दें की द बकिंघम मर्डर्स का ट्रेलर सस्पेंस और exictment से भरा हुआ है। ट्रेलर की शुरुआत एक लड़के के साथ होती है, जो की एक मर्डर का सस्पेक्ट नंबर 1 है।
Buckingham में करीना का लुक
वहीँ अगर मूवी में करीना कपूर के लुक की बात करें तो, तो इस ट्रेलर में करीना कपूर खान अपने बॉस लुक से फैंस को इंप्रेस कर रही हैं. मौत की गुत्थी सुलझाने निकली करीना एक बार फिर से बड़े पर्दे पर serious acting के लिए तैयार नजर आ रही हैं. साथ ही इसमें करीना criminals से सवाल जवाब करते हुए एक बच्चे की मौत की गुत्थी सुलझा रही हैं. ट्रेलर से साफ जाहिर है कि 'द बकिंघम मर्डर्स' सस्पेंस और मिस्ट्री से भरपूर है. वहीँ करीना कपूर खान स्क्रीन पर एक strict police officer का रोल प्ले करते नज़र आ रही हैं. आपको बता दें की करीना कपूर इंडस्ट्री में 25 सालों के अपने सक्सेसफुल करियर के बाद इस फिल्म के साथ एक प्रोड्यूसर के रूप में भी एक new journey शुरू कर रही हैं।
वीरे दी वेडिंग और क्रू के बाद एक्ट्रेस फिर से एकता आर कपूर के साथ काम कर रही हैं, जो की कमर्शियल हिट फिल्मों के लिए मशहूर हैं। इस बार एकता एक फुल सस्पेंस थ्रिलर फिल्म को अपना सपोर्ट दे रही है। अगर मूवी की स्टोरी की बात करें तो द बकिंघम मर्डर्स में करीना कपूर ब्रिटिश भारतीय जासूस जसप्रीत भामरा की भूमिका निभा रही है। जिनका बेटा खो गया है। इसके साथ ही जसप्रीत भामरा को बकिंघमशायर में एक 10 वर्षीय बच्चे की हत्या का मामला सुलझाने को दिया गया है। अब करीना कपूर इस हत्या की साजिश को कैसे सुलझाते है। ये सब तो दर्शकों को फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।
Movie के starcast क्या हैं?
बता दें की ये फिल्म हंसल मेहता ने डायरेक्ट की है जो 'शाहिद', 'सिटी लाइट्स, और 'स्कैम 1992' जैसी फिल्मों के लिए बतौर डायरेक्टर काम कर चुके हैं. और इसके राइटर असीम अरोड़ा, कश्यप कपूर और राघव राज कक्कड़ हैं। इस मूवी के स्टारकास्ट की बात करें तो करीना कपूर के अलावा इस फिल्म में रणवीर बराड़, एश टंडन, रुक्कू नाहर और कपिल रेडेकर भी नजर आने वाले हैं. और हंसल मेहता की इस फिल्म में करीना कपूर खान एक दमदार पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं. सबसे खास बात ये है कि इस फिल्म के लिए करीना ने बतौर प्रोड्यूसर भी काम किया है. वहीँ द बकिंघम मर्डर्स सिनेमाघरों में 13 सितंबर 2024 को रिलीज़ हो जाएगी।
करीना कपूर के next project
अगर करीना कपूर खान के दूसरे प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इस साल उन्हें फिल्म 'क्रू' में देखा गया था. इसमें उन्होंने तब्बू और कृति सेनन के साथ काम किया. इसके अलावा डायरेक्टर सुजॉय घोष की फिल्म 'जाने जान' में भी करीना कपूर खान ने काम किया था. इसमें विजय वर्मा और जयदीप अहलावत जैसे सितारे भी अहम रोल में थे. बहरहाल, अब करीना के फैंस को 13 सितम्बर का बेसब्री से इंतजार है. क्यूंकि करीना का ये लुक देखने के लिए फैंस बहुत exited हैं.