रुद्राक्ष पहनने के फायदे और नुकसान ,कहीं रुद्राक्ष पहनकर यह गलती तो नही कर रहे हैं

 

 रुद्राक्ष पहनने से क्या होता है ?

रुद्राक्ष पहनने के कई फायदे हैं आत्मविश्वास बढ़ता है और सुख की प्राप्ति होती है । अगर रुद्राक्ष शुद्ध पहनने से पॉज़िटिव एनर्जी बढ़ती है । दिमाग शांत होता है । जो भी काम करते हैं उसमें सफलता मिलती है । 

रुद्राक्ष कितने दिन में असर करता है ?

रुद्राक्ष पहनने के फायदे तो हैं ही साथ ही अगर यह सिद्ध किया हुआ और शुद्ध रुद्राक्ष है तो मान्यता ऐसी है कि यह एक हफ्ते में ही असर दिखाना शुरू कर देता है ।
रुद्राक्ष घर मे रखने से क्या होता है ?
रुद्राक्ष घर मे रखने से ही सुख शांति होती है । भगवान शंकर की कृपा होती है । नेगेटिव एनर्जी खत्म होती है और घर का वातावरण अच्छा बना रहता है खुशहाली रहती है ।


रुद्राक्ष धारण करने के नियम 

रुद्राक्ष सावन में किसी भी दिन धारण किया जा सकता है । या सोमवार को शुक्ल पक्ष के दिन शिवलिंग पर रुद्राक्ष को रख कर भोलेनाथ के मंत्रों का जाप करते हुए उसके बाद धारण करें । रुद्राक्ष लाल धागे की ही माला में धारण करना चाहिए । माला अगर धारण करनी है उसमें 108 दानों की माला होनी चाहिए वहीं अगर कलाई में धारण करना है तो 36 दाने की माला होनी चाहिए । 
अलग अलग रुद्राक्ष के अलग -अलग असर होते हैं और एक मुखी से 11 मुखी तक के रुद्राक्ष का असर भी अलग अलग होता है ।


1- एक मुखी रुद्राक्ष- इसे पहनने से शोहरत, पैसा, सफलता प्राप्ति और ध्‍यान करने के लिए सबसे अधिक उत्तम होता है। इसके देवता भगवान शंकर, ग्रह- सूर्य और राशि सिंह है।
मंत्र- ।। ॐ ह्रीं नम: ।।
2- दो मुखी रुद्राक्ष- इसे आत्‍मविश्‍वास और मन की शांति के लिए धारण किया जाता है। इसके देवता भगवान अर्धनारिश्वर, ग्रह- चंद्रमा एवं राशि कर्क है।
मंत्र- ।। ॐ नम: ।।
3- तीन मुखी रुद्राक्ष- इसे मन की शुद्धि और स्‍वस्‍थ जीवन के लिए पहना जाता है। इसके देवता अग्नि देव, ग्रह- मंगल एवं राशि मेष और वृश्चिक है।
मंत्र- ।। ॐ क्‍लीं नम:



4- चार मुखी रुद्राक्ष- इसे मानसिक क्षमता, एकाग्रता और रचनात्‍मकता के लिए धारण किया जाता है। इसके देवता ब्रह्म देव, ग्रह- बुध एवं राशि मिथुन और कन्‍या है।
मंत्र- ।। ॐ ह्रीं नम: ।।
5- पांच मुखी रुद्राक्ष- इसे ध्‍यान और आध्‍यात्‍मिक कार्यों के लिए पहना जाता है। इसके देवता भगवान कालाग्नि रुद्र, ग्रह- बृहस्‍पति एवं राशि धनु व मीन है।
मंत्र- ।। ॐ ह्रीं नम: ।।
6- छह मुखी रुद्राक्ष- इसे ज्ञान, बुद्धि, संचार कौशल और आत्‍मविश्‍वास के लिए पहना जाता है। इसके देवता भगवान कार्तिकेय, ग्रह- शुक्र एवं राशि तुला और वृषभ है।
मंत्र : ।। ॐ ह्रीं हूं नमः।।
7- सात मुखी रुद्राक्ष- इसे आर्थिक और करियर में विकास के लिए धारण किया जाता है। इसके देवता माता महालक्ष्‍मी, ग्रह- शनि एवं राशि मकर और कुंभ है।
मंत्र- ।। ॐ हूं नम:।।
8- आठ मुखी रुद्राक्ष- इसे करियर में आ रही बाधाओं और मुसीबतों को दूर करने के लिए धारण किया जाता है। इसके देवता भगवान गणेश, ग्रह- राहु है।
मंत्र- ।। ॐ हूं नम:।।
9- नौ मुखी रुद्राक्ष- इसे ऊर्जा, शक्‍ति, साहस और निडरता पाने के लिए पहना जाता है। इसके देवता माँ दुर्गा, एवं ग्रह- केतु है।
मंत्र- ।। ॐ ह्रीं हूं नम:।।
10- दस मुखी रुद्राक्ष- इसे नकारात्‍मक शक्‍तियों, नज़र दोष एवं वास्‍तु और कानूनी मामलों से रक्षा के लिए धारण किया है। इसके देवता भगवान विष्‍णु जी हैं।
मंत्र- ।। ॐ ह्रीं नम: ।।


 
11-गौरी शंकर रुद्राक्ष- इसे परिवार में सुख-शांति, विवाह में देरी, संतान नहीं होना और मानसिक शांति के लिए धारण किया जाता है। इसके देवता भगवान शिव-पार्वती जी, ग्रह- चंद्रमा एवं राशि कर्क है।
मंत्र- ।। ॐ गौरी शंकराय नम:।।

रुद्राक्ष कब नही पहनना चाहिए ?

रुद्राक्ष को ऐसी जगहनाही पहनना चाहिए जहां अशुद्ध हो और शमसान में भी नही पहनना चाहिए इससे रुद्राक्ष अपवित्र हो जाता है । अगर तामसी भोजन जैसे कि नानवेज खाने के समय भी रुद्राक्ष नही पहनना चाहिए ।

 

        
          

Tags