Vastu Dosh Lakshan: वास्तु दोष की पहचान कैसे करें? जानें इसके संकेत और उपाय

ज्योतिष शास्त्र में वास्तु दोष पर विशेष ध्यान दिया गया है. बता दें कि वास्तु दोष के कारण घर-परिवार में कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.
 

Vastu Dosh Lakshan: ज्योतिष शास्त्र में वास्तु दोष पर विशेष ध्यान दिया गया है. बता दें कि वास्तु दोष के कारण घर-परिवार में कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. आइए जानते हैं इसके लक्षण और उपाय के बारे में.

Vastu Dosh Upay: ज्योतिष शास्त्र में वास्तु का विशेष ध्यान रखा जाता है. ऐसी मान्यताएं हैं कि वास्तु का ध्यान रखने के लिए घर में बदलाव और घर निर्माण करवाने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है और कई प्रकार की समस्यांए दूर हो जाती हैं. बता दें कि वास्तु शास्त्र में बताए गए नियमों का पालन न करने से जीवन शैली में कई नकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं. साथ इसके कारण आर्थिक और शारीरिक हानियां भी होती हैं. किसी कारणवश यदि घर में वास्तु दोष उत्पन्न हो रहा है तो इसके लक्षण आप भी पहचान सकते हैं. लेकिन कई बार लोग समस्याओं से जूझते रहते हैं और समझ नहीं पाते हैं कि आखिर हो क्या रहा है. जब भी आप गृह निर्माण करवाते हैं या फिर किसी प्रकार का शुभ कार्य का आयोजन करते हैं तो उसमें भी वास्तु पूजा होती है. ताकि आपका जीवन कुशल-मंगल के साथ बीते।

वास्तुदोष के संकेत (Vastudosh Ke Sanket)

आर्थिक नुकसान

Economic Loss: कभी-कभी आपने अपने साथ या दूसरे के साथ देखा होगा कि व्यापार अच्छा ख़ासा चल रहा हो, पर्याप्त धन की प्राप्ति हो रही हो, लेकिन अचानक ही देखते-देखते सबकुछ आपसे दूर होता है. आपका परिवार दुखी है आपसे, धन टिक नहीं पाता है. फिजूलखर्ची होती है. आप उधार का जीवन जीने लगते हैं. चारों तरफ से परेशानियां आपको घेर लेती हैं. तो समझ जाइए कि आप वास्तुदोष से ग्रसित हैं.

गृह क्लेश

Home Troubles: घर में वास्तुदोष का सबसे बड़ा लक्षण है गृह क्लेश। लगातार घर या परिवार के सदस्यों के बीच आपसी विवाद शुरू ही रहते हैं. मिला-जुला परिवार अचानक टूटकर अलग होने लगते हैं. लोग एक दूसरे को देखकर उसकी बढ़त को कोसते हैं, ताकि वह आगे न बढ़े. लोगों जमीनी विवाद से लेकर छोटी-छोटी बातों में भी लड़ाइयां शुरू हो जाती हैं. यदि ऐसा आपके साथ हो रहा है तो समझ जाइए कि वास्तुदोष आपके घर-परिवार के बीच दस्तक दे चुका है.

शारीरिक नुकसान

Physical Damage: आज के समय में हर घर में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होती हैं. लेकिन वास्तु के अनुसार वास्तुदोष घर में उपस्थित होता है, तो एक के बाद एक आदमी बीमार होता जाता है. यह चक्र कई महीनों तक लगातार चलता रहता है. तब आप समझ जाइए कि वास्तुदोष से जुड़ी समस्यांए आपको परेशान कर रही हैं.

घर का नक्शा

Home Structure: आपने अक्सर देखा होगा कि जब भी नए घर का निर्माण होता है, तो घर के बड़े बुजुर्ग या जानकार लोग ज्योतिष की राय लेकर ही निर्माण प्रक्रिया शुरू करने का उपदेश देते हैं. इसके बाद निर्माण घर नक्शा डिजाइन किया जाता है जिसमें घर का मुख्य द्वार, किचन की दिशा, कमरों की बनावट, शौंचालय की दिशा, खिड़की, पूजा घर की दिशा आदि को ध्यान में रखकर काम पूरा किया जाता है. यदि इन बातों पर ध्यान नहीं दिया जाता है, तो उसके परिणाम भी समझ आ जाते हैं. ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि दिशा का प्रभाव हमारे जीवन में बहुत असरकारक होता है. जिसके नकारात्मक और सकारात्मक दोनों प्रभाव पड़ते हैं. विज्ञान भी इस बात को मानता है.

वास्तु दोष दूर करने के उपाय

Vastudosh Door Karne Ke Upay: यदि आप वास्तुदोष से मुक्त होना चाहते हैं वस्तु शास्त्र के अनुसार इसके महत्वपूर्ण उपाय भी हैं जिनसे आप इन दोषों से मुक्ति पा सकते हैं…

घर में आर्थिक स्थिति खराब होने पर वास्तु दोषों को दूर करने के लिए नियमित तौर पर रामचरित मानस और सुन्दर कांड का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है. इसके अलावा साल में एक बार महामृत्युंजय मन्त्र का जाप करवाना चाहिए।

  • यदि आपको वास्तुदोष से मुक्ति चाहिए तो इसके लिए आप प्रतिदिन घर के कोने भीगा कपूर जलाकर रखें। ऐसा करने से घर में समाई हुई अजीब सी गंध दूर भाग जाती है. साथ ही नियमित झाड़ू-पोछा लगाना चाहिए ताकि गंदगी प्रवेश न कर सके. गंदगी से वास्तु दोष के अधिक प्रभाव पड़ते हैं.

  • वास्तुदोष ख़त्म करने के लिए घर के प्रवेशद्वार पर संध्याकाल में दीया जलाएं। ऐसा करने से घर में माता लक्ष्मी का प्रवेश होता है.

  • यदि आपके घर में साफ़-सफाई के बावजूद भी दिनभर बदबू आती है, तो इसके लिए आप प्रत्येक दिन संध्याकाल के समय धूप जलाएं। इसके अलावा प्रतिदिन शाम को माता लक्ष्मी, और भगवान विष्णु की आरती करें।

  • घर के मुख्य दरवाजे में हनुमान की मूर्ति स्थापित करें जिससे बाहर से आने वाली नकारात्मक ऊर्जा अंदर प्रवेश न कर सके.      

Tags