Grah Gochar May 2024 List: मई महीने में बदलेगी इन ग्रहों की चाल, इन राशियों में होगा चमत्कार

May 2024 Grah Gochar Effect on Rashi

 

Planet Transit Effects Cancer

Planet Transit Effects Leo

Planet Transit Effect Libra

Grah Gochar May 2024 List: मई महीने में गुरु ( बृहस्पति ) राक्षसों के गुरु शुक्र, सूर्य देव और सभी ग्रहों के दुलारे बुध अपना राशि परिवर्तन करेंगे। बृहस्पति 1 मई को मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे। इससे राशि चक्र की सभी राशियों पर शुभ असर पड़ेगा। आइए जानते हैं कि मई महीने में किन प्रमुख ग्रहों का राशि परिवर्तन होने वाला है.

मई महीने में, किन किन राशियों पर पड़ेगा असर 

ग्रहों के गोचर के हिसाब से मई का महीना बहुत ही खास होने वाला है. इस महीने में गुरु, शुक्र, बुध और सूर्य जैसे बड़े ग्रह अपनी राशि परिवर्तन करने वाले हैं. मई महीने में गुरु ग्रह 18 साल बाद वृषभ राशि में गोचर करेंगे। इस गोचर से कुछ राशि के जातकों को भरपूर लाभ होने वाला है. इससे राशि चक्र की सभी राशियों पर शुभ असर पड़ेगा। बता दें कि मई माह में शुक्र के गोचर होने के कारण कोई लग्न नहीं है.

बुध गोचर 2024

Budha Gochar May 2024: राजकुमार बुध 10 मई की शाम 6:40 बजे पर मेष राशि में गोचर करेंगे। बुध के मेष राशि में गोचर करने से कई राशि के जातकों को लाभ होने वाला है. ज्योतिषियों के अनुसार कुंडली में बुध मजबूत रहने से व्यापार में को भरपूर सफलता हासिल होगी।

सूर्य गोचर

Surya Gochar May 2024: ज्योतिष में सूर्य को सभी ग्रहों का मुखिया कहा जाता है. सूर्य भगवान अभी मेष राशि में विश्राम कर रहे हैं. 14 मई की सुबह 5:46 बजे वृषभ राशि में गोचर करेंगे। 14 मई को वृषभ संक्राति भी है. इसके बाद रविदेव 1 माह तक इसी राशि में विश्राम करेंगे।

गुरु गोचर 2024

Guru Gochar May 2024: बृहस्पति यानी कि गुरु 1 मई की दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे। इसके बाद 3 मई को ये अस्त हो जाएंगे। गुरु और शुक्र के अस्त होने से कोई लग्न मुहूर्त मई और जून माह में नहीं हैं. गुरु के वृषभ राशि में गोचर करने से पांच राशियों को सर्वाधिक लाभ मिलेगा।

शुक्र गोचर 2024

Shukra Gochar May 2024: शुक्र देव 19 मई की सुबह 8:43 बजे मेष राशि से चलकर वृषभ राशि में ठहरेंगे। शुक्र का परिवर्तन कई राशियों के जातकों के लिए शुभ होने वाला है. इसके अलावा कुछ राशियों के जातकों को उनका जीवनसाथी भी मिल सकता है. साथ उनके प्रेम की डोर बहुत ही मजबूत होगी। बता दें कि इस माह शुक्र के गोचर होने के कारण मई-जून में कोई लग्न मुहूर्त नहीं हैं.

मई 2024 ग्रह गोचर का राशियों पर प्रभाव (May 2024 Grah Gochar Effect on Rashi)

Ghrah Gochar Effect on Mesh Rashi: मेष राशि (Aries)- महीने में ग्रह गोचर मेष राशि के जातकों के लिए लाभकारी होने वाला है. इस महीने में मेष राशि के जातक को करियर में बहुत लाभ मिलने वाला है. आपकी सफलता की राह आसान होने वाली है. काम में पदोन्नति मिल सकती है. साथ विदेश यात्रा के योग भी बन रहे हैं.

कर्क राशि (Cancer)

Ghrah Gochar Effect on Kark Rashi: कर्क राशि के जातकों को मई के ग्रह गोचर से बहुत लाभ होगा। मई माह में आपका भाग्य आपके साथ होगा। इस दौरान आप कई तीर्थों की यात्रा कर सकते हैं. करियर के लिए यह महीना आपके लिए बहुत शुभ होने वाला है. साथ ही कर्क राशि के विद्यार्थियों के लिए भी यह महीना शुभ होने वाला है. उन्हें कॉम्पिटिशन में सफलता मिलेगी। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छे अवसर मिल सकते हैं।

सिंह राशि (Leo)

Ghrah Gochar Effect on Singh Rashi: सिंह राशि के लोगों के लिए मई महीने में होने वाले ग्रह गोचर बहुत ही लाभकारी होने वाला है. आपको अपने कार्यक्षेत्र में पदोन्नति मिल सकती है. जिससे आपका आर्थिक लाभ बढ़ेगा। इस दौरान आपके खराब स्वास्थ्य में सुधार भी आएगा। जो लोग विवाह के लिए कन्या ढूंढ रहे हैं, उन्हें सुंदर और गुणवान जीवनसंगिनी मिलेगी।

तुला राशि (Libra)

Ghrah Gochar Effect on Tula Rashi: तुला राशि के जातकों के लिए मई माह में होने वाले गोचर अच्छे संकेत देने वाले हैं. इस समय आपकी आर्थिक वृद्धि होने वाली है. साथ ही आपको नए कार्यक्षेत्र की शुरुआत करने में आपके परिवार का पूरा सपोर्ट मिलेगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए भी पदोन्नति के योग बन रहे हैं. साथ दूसरे जॉब के लिए ऑफर भी मिलने वाले हैं.

Tags