Powered by myUpchar
बिहार में किचन में हुआ भयानक हादसे ने ली 4 की जान ,5 से अधिक हुए घायल
बिहार में फटा ब्वायलर 5 की मौत ,घायलों का इलाज जारी
Bihar News Desk -बिहार(Bihar) के मोतिहारी(Motihari) में एक एनजीओ के किचन में बायलर फट जाने से 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोगों से अधिक लोगों की मौत हो गई है ।
घायलों के इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है ।
समाचार एजेंसी ANI द्वारा बताया गया कि सुगौली में एक एनजीओ के किचन में खाना बनाते समय ब्वायलर फट गया जिससे वहां उपस्थित लोग झुलस गए जिसमे मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 जो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए उनको इलाज के लिए पास के ही अस्पताल में भेजा गया है ।
Bihar News -Motihari: Four people have died and more than five have been injured after a boiler exploded in an NGO's kitchen in Sugauli, early morning today. Injured have been admitted to hospital. #Bihar https://t.co/JC6gsn68MO