Powered by myUpchar

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा EVM पूरी तरह से ठीक है

 

बिहार-बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि EVM पूरी तरह से ठीक है और जब हर बूथ पर VVPAT (वोटर-वेरिफ़िएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) होगा, तब कोई समस्या नहीं होगी। मैं उन चीजों से सहमत नहीं हूं जो ईवीएम से संबंधित बताई जा रही हैं। ईवीएम ने लोगों के मतदान के अधिकार को मजबूत किया है |

Tags