Powered by myUpchar

जे पी नड्डा ने कहा झारखंड विधानसभा चुनाव में हम 65 सीटों से अधिक जीतेंगे

 

डेस्क -जे पी नड्डा ने कहा है की कल हमने कोर कमेटी की बैठक में सदस्यता अभियान पर विशेष जोर देने की बात कही और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा हुई

झारखंड दौरे के दौरान चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई। कुछ हमने फीडबैक लिया है और कुछ दिशा निर्देश दिये। कोर कमेटी के सदस्यों का कहना है कि हम अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेंगे और अपनी सदस्यता को दोगुना करेंगे lऔर ये भी कह की झारखंड विधानसभा चुनाव में हम 65 सीटों से अधिक जीतेंगे l

प्रदेश पार्टी के पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, जिला सदस्यता प्रमुख और सह सदस्यता प्रमुखों के साथ हुई बैठक में सभी कार्यकर्ताओं के अंदर उत्साह दिखा। संगठन में होड़ लगी है कि सदस्यता में कौन जिला सबसे आगे रहता है सदस्यता अभियान में दो बातों पर विशेष ध्यान रखा गया।एक, सदस्यता सर्वव्यापी हो और सर्वस्पर्शी हो।दूसरा समाज के प्रमुख नागरिक जन जो समाज को दृष्टि औऱ विचार देते हैं वो कार्यकर्ता बनें और लोग बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बनें l

Tags