Powered by myUpchar
Lok Sabha Election 2019: Jharkhand के कोडरमा के लोकसभा चुनाव लड़ेगें राजकुमार
Thu, 14 Mar 2019
LokSabha Election के लिए झारखंड में बन रहे विपक्षी महागठबंधन से दरकिनार किए गए वामपंथी जोर-आजमाइश में जुटे हैं।
LokSabha Election 2019 :Jharkhand में LokSabha चुनावों के लिए अब तक विपक्षी महागठबंधन से उपेक्षित महसूस कर रहे वामपंथी दलों ने भी एक-दो सीटों पर दांव आजमाने की पूरी तैयारी कर रखी है। कोडरमा में इस बार भाकपा माले की ओर से मजबूत प्रतिद्वंद्वी चुनाव मैदान में उतारने की आहट सुनी जा रही है।
- प्रदेश की 14 LokSabha सीटों में से एकमात्र सीट कोडरमा है जो इस LokSabha Election में वाम राजनीति का केंद्र बनेगी।
- अपने कैडर वोटरों के सहारे चुनावी वैतरणी पार करने की मंशा रखते हुए वामपंथी यहां चुनाव में पूरी ताकत झोंकने पर आमदा हैं।
- पूरे देश के वाम नेताओं की नजर इस सीट पर रहेगी।
- सूबे की यह एकमात्र लोकसभा सीट है जिस पर वामपंथी जीत की संभावना देखते हैं। यहां से भाकपा माले नेता राजकुमार लड़ने को तैयार हैं।