Powered by myUpchar
Munger Firing -लिपि सिंह IPS की तुलना जनरल डायर से गुस्सा फूटा
National News Desk -मुंगेर में जो कुछ हुआ उसमें पूरे भारत में राजनीति को गरमा दिया है मुंगेर में जिस तरीके से दुर्गा पूजा के बाद में विसर्जन के दौरान हंगामा हुआ गोली चली और उसके बाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई एक युवक की मौत हो गई और पब्लिक का गुस्सा इतना ज्यादा फूटा कि उन्होंने थाने को ही जला दिया .
अब जो इसमें देखने वाली बात है कि सरकार द्वारा एक्शन लेते हुए एसपी मुंगेर और डीएम मुंगेर को ट्रांसफर कर दिया है लेकिन इसमें बताते चलें कि इसमें जो एसपी लिपि सिंह (Lipi Singh).है वो पहले भी कई बार चर्चा में रही हैं और उनके खिलाफ भी उनका काफी गुस्सा आ रहा है लिपि सिंह को जेडीयू के नेता की पुत्री बताया जाता है और वह चर्चा में तब आई थी जब उन्होंने अनंत सिंह की गिरफ्तारी की थी इसके बाद वे अब जो लोगों का गुस्सा फूटा फूटा उसमें ट्विटर पर देखा जा सकता है टि्वटर ट्रेंडिंग Twiiter trending में लिपि सिंह (Lipi Singh IPS).को डायर की भूमिका में कहा जा रहा है और लिपि सिंह के खिलाफ सबसे ज्यादा गुस्सा देखा जा रहा है इस बीच में एक सीनियर आईपीएस अधिकारी ने भी यह कहा है जिसका ट्वीट पर आप देख सकते हैं उन्होंने कहा है कि डीएम एक्सपीरियंस थे उनको इस मामले को देखना चाहिए था और लिपि सिंह की नौकरी मात्र 4 साल की है और इस जो भी कार्रवाई की है इसमें सरकार को इन को सस्पेंड करके जुडिशल इंक्वायरी कर आनी चाहिए जिससे लोगों का न्याय में विश्वास बने.
इस बीच Election commision of india ने डीएम और एसपी को हटाने का निर्देश दे दिया है इस मामले में एक जांच के निर्देश भी दिए गए हैं जिसे 1 हफ्ते के भीतर पूरा करना होगा।