Powered by myUpchar
BJP को मिली बढ़त से Political Strategist Prashant Kishore को मिली Z plus Security
Tue, 18 Feb 2020
ममता सरकार के लिए कारगर रहे हैं प्रशांत किशोर (Prashant Kishore)
National News Desk - मशहूर राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर Prashant Kishore (Political Strategist)को पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से जेड कैटेगरी की सुरक्षा दिए जाने पर माकपा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती ने सवाल खड़ा किया है।
मंगलवार को सुजन चक्रवर्ती ने ट्वीट कर लिखा, "क्या प्रशांत किशोर को पश्चिम बंगाल सरकार जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी रही है? ऐसा क्यों? आखिर सरकारी खर्च पर ऐसा क्यों किया जाएगा? प्रशांत किशोर का बंगाल के आम जनजीवन से कोई लेना देना नहीं है। क्या सब कुछ अमित शाह के इशारे पर हो रहा है? ऐसा लगता है जैसे ममता बनर्जी के साथ प्रशांत की निकटता उन्हें असुरक्षित बोध करा रही है। यह राज्य के लिए काफी अपमानजनक परिस्थिति है। सब कुछ सोची-समझी सीजिश के तहत हो रहा है।"
Financial Express की खबर के अनुसार ममता बनर्जी सरकार द्वारा प्रशांत किशोर को Z-category की सुरक्षा दी गई है
Mamata Banerjee government set to accord Z-category security cover to #PrashantKishor https://t.co/QDof8BlIpo pic.twitter.com/KpWvXozz0B
— Financial Express (@FinancialXpress) February 18, 2020
दरअसल लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के बंगाल में 18 सीटें जीत जाने के बाद ममता बनर्जी ने राज्य में अपनी सरकार बचाए रखने के लिए प्रशांत किशोर (Prashant Kishore)को रणनीतिकार के तौर पर नियुक्त किया है। पिछले साल संपन्न हुए उपचुनाव में प्रशांत किशोर की रणनीति की वजह से तृणमूल कांग्रेस उन सीटों पर जीत दर्ज करने में सफल रही जिन पर पिछले 22 सालों में कभी भी कब्जा नहीं रहा था।
राज्य सरकार का दावा है कि प्रशांत किशोर पर हमले हो सकते हैं इसलिए उन्हें गृह विभाग ने जेड कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला किया है ।