Powered by myUpchar

गजब टाइमिंग ,लोकतंत्र में कब उठाना है गिराना है कहते ही मंच गिर गया

 

National News Desk -समय चुनाव का है और बिहार में तो मंच पर बैठने की ऐसी होड़ मची रहती है कि हर कोई मंच पर ही बैठना चाहता है ।

ऐसा एक Viral Video हो रहा है जिसमे दिखाया जा रहा है कि एक नेता मंच से भाषण दे रहा है और कह रहा है कि लोकतंत्र में जनता जानती है कि कब उसे किसे उठाना है और कब गिराना है और यह कहते ही मंच धड़ाम से गिर गया जिसके बाद लोगों ने जाकर नेता को उठाया ।

इस video के सामने आते ही लोगों द्वारा twitter पर चटखारे ले कर कमेंट किये जा रहे हैं ।



Tags