बक्सर : बिहार के बक्सर में हुए रेल हादसे में मृतकों के परिजनों को दिए 14-14 लाख रूपये

Buxar: Rs 14 lakh each given to the families of those killed in the train accident in Buxar Bihar
 
g
बक्सर : बिहार के बक्सर में हुए रेल हादसे में मारे गए और घायल लोगों को रेलवे की ओर से अनुग्रह राशि दे दी गई। मरने वाले के परिवार को 10-10 लाख रुपये वहीं घायलों के परिवार को 50-50 हजार रुपये दिया गया। इतना ही नहीं बिहार सरकार ने भी एलान किया है कि रेल हादसे के मारे गए लोगों को 4-4 लाख रुपये का अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। 
 

रेलवे में 24 घंटे की घड़ी का उपयोग क्यों किया जाता है जानिए

रेलवे की ओर से जारी पत्र के माध्यम से कहा गया कि दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट दिनांक 11 अक्टूबर की रात 09.53 बजे आनंद विहार टर्मिनस से कामाख्या जा रही गाडी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इसमें ट्रेन के 23 कोच पटरी से उतर गए।   

Also Read - जानिए किस कारण माता सीता जी द्वारा मिले श्राप के कारण आज भी तुलसी गया तीर्थ में नहीं उगती

इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में चार यात्रियों की मौत हो गई। 05 यात्रियों गंभीर रूप से घायल हुए हैं और 25 यात्री साधारण रूप से घायल हुए। रेल प्रशासन द्वारा इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मृत यात्रियों के परिजनों को 10-10 लाख रूपए की अनुग्रह राशि दे दी गयी है। साथ ही दुर्घटना में घायल यात्रियों को 50-50 हजार रूपए अनुग्रह राशि के रूप में दी गयी। सभी यात्रियों को घटनास्थल से गंतव्य तक की यात्रा के लिए विशेष प्रबंध के तहत रघुनाथपुर से एक स्पेशल ट्रेन खोला गया।

Also Read - इस्राइल की महिलाओं और बच्चों को आतंकवादियों ने हथकड़ी लगाकर मौत के घाट उतार रहे

वही बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी रेल हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को अनुग्रह राशि देने का एलान किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि  दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से गुवाहाटी के कामाख्या स्टेशन जाने वाली नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस के बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई दुर्घटना में 04 लोगों की मृत्यु को अत्यंत दुखद बताया है। मुख्यमंत्री इस दुखद घटना से मर्माहत हैं। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मृत लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है एवं दुख की इस घड़ी में मृतक के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुये लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी ईश्वर से कामना की है।

Also Read - Shubman Gill India और Pakistan मैच से पहले पहुचे अहमदाबाद


 

Tags