शिया पी0जी0कालेज लखनऊ की प्रबन्ध समिति के जिम्मेदारों के विरूद्ध दण्डात्तमक कठोर कार्यवाही की मांग

Demand for strict punitive action against the responsible persons of the management committee of Shia P.G. College Lucknow
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। शिया कालेज के प्राचार्य] प्रबंधतंत्र की अनियमित्ता, भ्रष्टाचार के विरूद्ध आज लखनऊ प्रेस क्लब में एक पत्रकार वार्ता हुई जिसको एम. मिर्जा, पूर्व कुलपति, ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती ने सम्बोधित किया। पूर्व कुलपति एम. मिर्जा ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिया पी0जी0 कालेज, लखनऊ के प्राचार्य व प्रबन्ध समिति के प्रबन्धक श्री अब्बास मुर्तजा शमसी द्वारा सशपथ झूठा बयान देकर प्रोफेसर माहरूख मिर्जा को उनकी 31 वर्ष की निष्ठापूर्वक की गयी सेवाओं पर एक गहरा दाग लगाते हुये उनको सेवा से पदच्युत कराने का घोर षडयन्त्र व अपराध यह कहते हुये किया है कि ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविधालय, लखनऊ में प्रोफेसर माहरूख मिर्जा के आचार्य के आवेदन प्रारूप को प्राचार्य डा0 मुसईयब शमशाद नकवी तत्कालीन प्राचार्य ने लिखित पत्र में कहा है कि आवेदन प्रारूप पर मेरे हस्ताक्षर नही है और पुष्टि हेतु अपने सगे छोटे भाई डा0 तैयब शमशाद नकवी (प्रोफेसर, जन्तु विज्ञान, शिया पी0जी0 कालेज, लखनऊ) ने उपस्थित होकर सशपथ बयान दिया कि प्रोफेसर माहरूख मिर्जा के आवेदन फार्म पर प्रोफेसर एम0 एस0 नकवी के हस्ताक्षर नही है और अपने बयान में यह भी कहा कि मैं शत प्रतिशत सुनिश्चित हॅू।

इस झूठे और षडयन्त्रकारी सशपथ बयान में जो जो व्यक्ति दोषी पाये जाये उन पर तत्काल दण्डात्मक कार्यवाही की जाये।इसी प्रकार वर्तमान प्रबन्ध-तन्त्र के प्रबन्धक श्री अब्बास मुर्तजा शमसी ने तत्समय के प्रबन्धक श्री हसन सज्जाद मूसवी द्वारा निर्गत किये गये अनापत्ति प्रमाणपत्र को सशपथ यह कहते हुये झूठा बयान दिया गया कि प्राफेसर माहरूख मिर्जा द्वारा प्रस्तुत अनापत्ति प्रमाणपत्र हमारे शिया पी0जी0 कालेज के अभिलेख में नही है और यह अनापत्ति प्रमाणपत्र शिया पी0जी0 कालेज से निर्गत नही हुआ हैं। सशपथ बयान में श्री अब्बास मुर्तुजा शम्सी, प्रबन्धक, शिया पी0 जी0 कालेज, लखनऊ ने बताया कि मैं शिया पी0जी0 कालेज लखनऊ का प्रबन्धक वर्ष 2016 से हॅू। मेरे पूछे जाने पर कि आपने किस तिथि को कार्यभार ग्रहण किया इस पर जबाव में उन्होने स्पष्ट रूप से कहा कि मुझे कार्यभार ग्रहण करने की तिथि याद नही है। 
श्री अब्बास मुर्तुजा शम्सी, प्रबन्धक शिया पी0जी0 कालेज होते हुये यह भी सशपथ दिनांक 16-6-2023 को यह भी झूठ बोला  कि वर्तमान समय में शिया पी0जी0 कालेज प्रबन्ध समिति या बोर्ड के विरूद्ध कोई मामला लम्बित नहीं हैं जबकि इनके झूठ बोलने वाली तिथि को माननीय उच्चतम न्यायालय में शिया पी0जी0 कालेज प्रबन्ध समिति से संबंधित बोर्ड के विरूद्ध मामला लम्बित था।
अधोहस्ताक्षरी के आचार्य के आवेदन फार्म पर डा0 मुसययब शमशाद नकवी के हस्ताक्षर, जिसको वह स्वंय व उनके भाई डा0 तैयब शमशाद नकवी ने व श्री अब्बास मुर्तुजा शमसी, प्रबन्धक, शिया पी0 जी0 कालेज, लखनऊ ने आचार्य के आवेदन फार्म में संलग्न अनापत्ति प्रमाणपत्र व विधिवत स्वीकृत अवकाश प्राप्त के पत्र को यह कहते हुये सशपथ झूठा बयान दिया है कि यह पत्र शिया पी0जी0 कालेज के अभिलेख में नही है और यह अनापत्ति प्रमाणपत्र तत्समय के प्रबन्धक शिया पी0 जी0 कालेज, लखनऊ द्वारा निर्गत नही हुआ हैं। 
आचार्य के आवेदन फार्म पर किये गये प्राचार्य के हस्ताक्षर व अनापत्ति प्रमाणपत्र पर तत्समय के प्रबन्धक के हस्ताक्षरों को उत्तर प्रदेश सरकार किसी भी फारेन्सिक लेबोरेटरी से दोनो हस्ताक्षरों की जॉच की पुष्टि करा ली जायें।
                                
अधोहस्ताक्षरी ने अपनी सन्तुष्टि के लिये उपरोक्त दोनो के मूल हस्ताक्षरों की(शिया पी0 जी0 कालेज लखनऊ की यूनियत बैंक आफ इण्डिया की ब्रॉच की चेक पर किये गये तत्समय के प्राचार्य डा0 मुसययब शमशाद नकवी व तत्समय के प्रबन्धक के हस्ताक्षर श्री हसन सज्जाद मूसवी)पुष्टि आवेदन फार्म पर किये गये हस्ताक्षरों से व विधिवत् शिया पी0 जी0 कालेज, लखनऊ से प्राप्त अवकाश व अनापत्ति प्रमाणपत्र पर किये गये हस्ताक्षरों के मिलान की पुष्टि, बी0एफ0आई0(ब्रिलियन फारेन्सिक इन्वेस्टीगेशन प्राईवेट लिमिटेड) से करा ली हैं रिपोर्ट की छाया प्रति संलग्न  है।
तत्कालीन प्राचार्य डा0 मुसययब शमशाद नकवी, डा0 तैयब शमशाद नकवी, (जन्तु विज्ञान, शिया पी0जी0 कालेज) व श्री अब्बास मुर्तुजा शमसी, प्रबन्धक, प्रबन्ध समिति शिया पी0जी0 कालेज के सशपथ व लिखित झूठे बयानों अधोहस्ताक्षरी प्रोफेसर माहरूख मिर्जा को लगभग 31 वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में शिया पी0जी0 कालेज, लखनऊ व ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में एक ईमानदार, कर्मठ, निष्ठावान व योग्य शिक्षक के रूप में प्रदेश और देश में अपनी सेवायें दी हैं। प्राचार्य व प्रबन्धक द्वारा इस घिनौने व षडयन्त्रकारी कृत्य किये जाने के कारण ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय ने मुझे मेरी सेवाओं से पद्च्युत किया है उससे मुझे मानसिक, सामाजिक व आर्थिक जो क्षति हुई है वह एक दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आता है और क्षमा करने योग्य नहीं हैं।
शिया पी0जी0 कालेज, लखनऊ के डा0 मुसययब शमशाद नकवी, डा0 तैयब शमशाद नकवी, श्री अब्बास मुर्तुजा शम्सी व अन्य षडयन्त्रकारियों के अतिरिक्त इस षडयन्त्र में किसी भी स्तर पर शिया पी0जी0 कालेज, लखनऊ के अलावा भी जो लोग दोषी पाये जाये उनके विरूद्ध भी दण्डात्मक कार्यवाही की जाये चाहे वे किसी भी उच्च पद पर ही क्यों न हों।  
माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री योगी आदित्य नाथ जी, उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ से निवेदन है कि उपरोक्त प्राचार्य व प्रबन्ध   समिति शिया पी0जी0 कालेज, लखनऊ के प्रबन्धक के विरूद्ध कठोर से कठोर दण्डात्मक कार्यवाही करते हुये शिया पी0जी0 कालेज, लखनऊ की सम्पूर्ण प्रबन्ध समिति को तत्काल भंग किया जायें और अधोहस्तक्षरी की सेवाओं को तत्काल बहाल किया जायें।   
साक्ष्य के रूप में संलग्नक- शिया पी0जी0कालेज की प्रबन्ध समिति के प्रबन्धक श्री अब्बास मुर्तुजा शमसी, व प्राचार्य डा0 एस0एस0 नकवी व उनके छोटे भाई डा0 टी0एस0नकवी के साजिशन दिये गये सशपथ लिखित झूठे बयान पर माननीय मुख्यमन्त्री उत्तर प्रदेश सरकार से की गयी अपील।    

कसं    पत्र दि0                                     विषय 
1    1-4-2002    शिया पी0जी0 कालेज, लखनऊ के प्रबन्धक द्वारा आयकर अधिकारी लखनऊ को सम्बोधित पत्र बिना डिस्पैचनम्बर
2    30-7-2002    शिया पी0जी0 कालेज, लखनऊ के प्राचार्य द्वारा आयकर आयुक्त, लखनऊ को सम्बोधित पत्र बिना डिस्पैच नम्बर
3    6-9-2003    शिया पी0जी0 कालेज, लखनऊ के प्राचार्य द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय को अग्रसरित आवेदन पत्र
4    21-1-2004    शिया पी0जी0 कालेज, के प्रबन्धक द्वारा आयकर विभाग को भेजे गये पत्र बिना डिस्पैच नम्बर
5    10-9-2004    शिया पी0जी0 कालेज, के प्राचार्य द्वारा दिया गया बोनाफाइड प्रमाणपत्र बिना डिस्पैच नम्बर
6    3-3-2005    शिया पी0जी0 कालेज, के प्रबन्धक द्वारा दिया गया बोनाफाइड प्रमाणपत्र बिना डिस्पैच नम्बर 
7    3-9-2005    शिया पी0जी0 कालेज, के प्रबन्धक द्वारा दिया गया अनापत्ति प्रमाणपत्र डिस्पैच नम्बर सहित
8    12-1-2011    शिया पी0जी0 कालेज, लखनऊ के प्राचार्य द्वारा अग्रसरित किया गया हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को आचार्य 
पद हेतु अग्रसरित किया गया आवेदन प्रारूप
9    19-1-2011    शिया पी0जी0 कालेज, के प्रबन्धक द्वारा दिया गया अनापत्ति प्रमाणपत्र बिना डिस्पैच नम्बर 
10    4-9-2012    शिया पी0जी0 कालेज, लखनऊ के प्राचार्य द्वारा किया गया ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय को 
आचार्य पद हेतु अग्रसरित किया गया आवेदन प्रारूप
11    4-9-2012    शिया पी0जी0 कालेज, लखनऊ के प्राचार्य द्वारा किया गया ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय को 
आचार्य पद हेतु अग्रसरित किया गया आवेदन प्रारूप की प्रति को कुलसचिव भाषा विश्वविद्यालय द्वारा प्रमाणित 
की छाया प्रति।
12    8-2-2013    ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय से प्राप्त दि0 28-2-2013 में साक्षात्कार में उपस्थित होने सम्बन्धी 
पत्र की छाया प्रति
13    27-2-2013    प्रो0 माहरूख मिर्जा द्वारा ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में साक्षात्कार में सम्मिलित होने हेतु शिया पी0जी0 कालेज, लखनऊ को दिये गये प्रार्थनापत्र दि0 27-2-2013 को आकस्मिक अवकाश की छाया प्रति 
प्राप्ति रसीद सहित
14    20-3-2013    शिया पी0जी0 कालेज, लखनऊ के प्रबन्धक द्वारा दिया गया पासपोर्ट नवीनीकरण हेतु दिया गया अनापत्ति 
प्रमाणपत्र डिस्पैच नम्बर सहित
15    18-04-2013    शिया पी0जी0 कालेज के प्राचार्य  द्वारा दिया गया अन्तिम वेतन आहरित प्रमाण पत्र बिना डिस्पैच नम्बर 
16    17-4-2013    प्रो0 माहरूख मिर्जा को प्राप्त नियुक्ति पत्र प्राप्ति पत्र सं0 27/यू0ए0एफ0यू0/96/12 दि0 17-4-2013
17    20-4-2013    प्रो0 माहरूख मिर्जा द्वारा शिया पी0जी0 प्राचार्य को ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में कार्यभार ग्रहण करने हेतु अध्यक्ष ( डा0 फिदा हुसैन अंसारी ) वाणिज्य विभाग द्वारा अग्रसरित व अनुमोदित पत्र 
की छाया प्रति 
18    20-04-2013    शिया पी0जी0 कालेज, लखनऊ के प्राचार्य  द्वारा दिया गया अन्तिम वेतन आहरित प्रमाण पत्र बिना डिस्पैच नम्बर 
19    12-12-2013    शिया पी0जी0 कालेज, प्रबन्ध समिति द्वारा अनुमोदित अवकाश की प्रति दि0 12.12.2013
20    7-1-2014    शिया पी0जी0कालेज प्रबन्धक द्वारा प्रारम्भ में एक वर्ष की अवधि का अवकाश अनुमन्य के आदेश की छाया प्रति
21    25-4-2014    प्रो0 माहरूख मिर्जा व अन्य को प्रेषित शिया पी0जी0 कालेज प्रबन्ध समिति द्वारा बिना वेतन के अवकाश बाबत 
दि0 23-4-2014 से दि0 21-4-2018 तक की अवधि सम्बन्धी अनुमोदित आदेश द्वारा प्रबन्धक की छाया प्रति
22    19-6-2014
    शासनादेश सं0 301/सत्तर-4--2014-3(2)/ 05 दि0 14-6-2014  के क्रम में कुल सचिव, ख्वाजा 
मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा जारी कार्यालय ज्ञाप पत्रांक सं0 48/उ0अ0फा0वि0वि0 /106/13, दि0 19-6-2014संबंधित वर्तमान संस्था में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि को संरक्षित वेतन सम्बन्धी आदेश की छाया प्रति।
23    12-2-2018    कुल सचिव के पत्र संख्या 41/एफ0ओ0/ उ0अ0फा0वि0/ 236/14 दि0 13-10-2017 के अनुक्रम में विशेष सचिव, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के शासनादेश सं0 1913/सत्तर-4-2017 दि0 12-02-2018 की छाया प्रति सम्बन्धित शिया पी0जी0कालेज की सेवाओं को जोडते हुये पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिये जाने के संबंध में।
24     12-6-2018    कुल सचिव एवं वित्त अधिकारी, ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के पत्रांक 201/ एफ0ओ0/उ0अ0फा0वि0वि0/236/14 दि0 12-6-2018 के पेंशन संबंधी आदेश की छाया प्रति।
25    7-9-2022    शिया पी0जी0 कालेज, लखनऊ के प्राचार्य/ सचिव को सम्बोधित कुल सचिव, ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के पत्रांक 111/13/ भा0वि0वि0/ कुसका/2022/1539 दि0 7-9-2022 की छाया 
प्रति सम्बन्धित प्राचार्य द्वारा अग्रसरित आचार्य पद हेतु आवेदन पत्र 
26    21-9-2022    कुल सचिव के पत्र दि0 07-09-2022 के अनुक्रम में शिया पी0जी0 कालेज, के वर्तमान प्राचार्य द्वारा तत्समय के प्राचार्य डा0 एम0एस0नकवी को सम्बोधित पत्र सं0 एस0डी0सी0/5363 दि0 21-9-2022 डा0 माहरूख मिर्जा के आवेदन पत्र को अग्रसरित किये जाने कीजानकारीके संबंध में
27    14-11-2022    तत्कालीन प्राचार्य डा0 एम0एस0नकवी द्वारा वर्तमान प्राचार्य शिया पी0जी0 कालेज, के पत्र की छाया प्रति संबंधित डा0 माहरूख मिर्जा के आवेदन पत्र को अग्रसरित किये जाने की जानकारी के संबंध में जिसमें डा0 एम0एस0 
नकवी द्वारा भ्रमित करने हेतु गलत दिनांक दर्शित की गयी है जिसमें कहा गया कि अग्रसरित किये गये आवेदन 
पत्र पर जो हस्ताक्षर उनके द्वारा दिखाया गया है असत्य हैं।
28    20-9-2023    प्रो0 माहरूख मिर्जा द्वारा वित्त अधिकारी, को सम्बोधित पत्र दि0 20-9-2023 संबंधित फ्लैट खरीदने हेत जी0पी0एफ0 में जमा राशि में नियमानुसार राशि आहरित करने के संबंध में
29    16-12-2023    शिया पी0जी0 कालेज प्राचार्य को प्रो0 माहरूख मिर्जा के सामान्य भविष्य निधि (जी0पी0एफ0) की कटौती को हस्तान्तरित करने के संबंध में जो पूर्व की सेवाओं से संबंधित जमा जी0पी0एफ0 धनराशि है उसे वित्त अधिकारी, भाषा विश्वविद्यालय के पत्रांक संख्या 739/भाविवि/विअका0/2023/ ए0सी0-43, दि0 16-12-2023 की छाया प्रति जिसकी प्रति प्रो0 माहरूख मिर्जा को भी पृष्ठांकितहै।
30    9-1-2024    अनुस्मारक प्रति पत्र सं0 769/भाविवि/विअका/2024 /ए/सी/43 दिनांक 9-1-2024 को प्रेषित संदर्भित शिया पी0जी0 कालेज प्राचार्य को प्रो0 माहरूख मिर्जा के सामान्य भविष्य निधि (जी0पी0एफ0) की कटौती को हस्तान्तरित करने के संबंध में जो पूर्व की सेवाओं से संबंधित जमा जी0पी0एफ0 धनराशि है उसे वित्त अधिकारी, ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के पत्रांक संख्या 73त9/भाविवि/ विअका0/2023/ए0सी0-43, दि0 16-12-2023 की छाया प्रति जिसकी प्रति प्रो0 माहरू.ख मिर्जा को भी पृष्ठांकित है।
31    26-3-2024    बी0एफ0आई0 फारेन्सिक प्रयोगशाला, लखनऊ की रिपोर्ट पत्रांक बी0एफ0आई0 /क्यू0डी/ एलकेओ0/ 2024/13 दिनांक 26-3-2024  की छाया प्रति संबंधित प्राचार्य डा0 एम0एस0 नकवी द्वारा आचार्य पद हेतु आवेदन पत्र पर किये गये हस्ताक्षर व बैंक में दाखिल किये गये चेकों पर अंकित हस्ताक्षर का मिलान करने पर डा0 एम0एस0नकवी के हस्ताक्षर समान पाये जाने संबंधी रिपोर्ट व वर्तमान प्राचार्य द्वारा किये गये षडयन्त्र में तत्समय के प्राचार्य डा0एम0एस0 नकवी व डा0 टी0एस0 नकवी द्वारा दिये गये सशपथ लिखित बयान झूठा 
साबित होता है।
32    27-3-2024    बी0एफ0आई0 फारेन्सिक प्रयोगशाला, लखनऊ की रिपोर्ट पत्रांक बी0एफ0आई0/क्यू0डी/  एलकेओ0/2024/
14 दिनांक 27-3-2024  की छाया प्रति संबंधित श्री सैयद हसन सज्जाद मूसवी, तत्कालीन प्रबन्धक, प्रबन्ध समिति शिया पी0जी0 कालेज द्वारा आचार्य पद हेतु पॉच वर्ष का अनुमोदित स्वीकृत अवकाश सम्बन्धी आदेश पर किये गये हस्ताक्षर व बैंक में दाखिल किये गये चेकों पर अंकित हस्ताक्षर का मिलान करने पर श्री हसन सज्जाद 
नकवी के हस्ताक्षर समान पाये जाने संबंधी रिपोर्ट व वर्तमान प्रबन्धक श्री अब्बास मुर्तुजा शमसी द्वारा दिया गया सशपथ लिखित  बयान झूठा साबित होता है।
( प्रोफेसर माहरूख मिर्जा )
पूर्व कुलपति, मोबाइल नम्बर -  8960032786

Tags