जनपद हरदोई में थाना कोतवाली शहर पुलिस ने 15 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त किया गिरफ्तार

Police station Kotwali city police arrested a prize of Rs 15,000 in Hardoi district
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पांडेय).हरदोई में थाना कोतवाली शहर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर थाना पिहानी क्षेत्रान्तर्गत भैसटा नदी पर बने पुल के पास से पुरस्कार घोषित अभियुक्त जीसान को गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना कोतवाली शहर पर पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट के अभियोग में वॉछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्‌तारी हेतु जनपद स्तर से 15 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था।

इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1-जीसान निवासी मोहल्ला खुरमुली थाना पिहानी जनपद हरदोई।

कमिश्नरेट गाजियाबाद / थाना कॉसिंग रिपब्लिक

* पुलिस कार्यवाही में 01 अभियुक्त गिरफ्तार

* लूट के 3400/- रूपये नगद

* 01 दो पहिया वाहन (बिना नम्बर प्लेट)

* 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय जीवित / खोखा कारतूस बरामद

दिनॉकः 25.05.2024 को थाना कॉसिंग रिपब्लिक पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार
पर जल प्लांट अण्डर पास से तिगरी कट के पास बदमाश की घेराबन्दी की गयी तो

बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम

द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में अभियुक्त गुरमीत सागर घायल हो गया, जिसे
गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे/निशादेही से लूट के 3400/- रूपये नगद, 01 दो पहिया वाहन (बिना नम्बर प्लेट), 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय जीवित / खोखा कारतूस बरामद हुये। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।

इस सम्बन्ध में थाना कॉसिंग रिपब्लिक पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर विधिक

कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1- गुरमीत सागर निवासी कोर्ट मोड बजाज एजेन्सी के ऊपर ओल्ड फरीदाबाद,

हरियाणा।

बरामदगी

1-लूट के 3400/-रूपये नगद।

2-01 दो पहिया वाहन (बिना नम्बर प्लेट)।

3-01 अवैध तमंचा 315 बोर मय जीवित / खोखा कारतूस ।

जनपद मुरादाबाद/ थाना काँठ

* 01 अभियुक्त गिरफ्तार

* चोरी की घटना का अनावरण

* चोरी के 90 हजार रूपये नगद आदि बरामद

दिनॉकः 25.05.2024 को थाना कॉठ पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र से अभियुक्त फुरकान को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का अनावरण किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे / निशादेही से चोरी के 90 हजार रूपये नगद आदि बरामद हुये।

उल्लेखनीय है कि दिनॉकः 19.05.2024 को थाना काँठ क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात चोर द्वारा चोरी की घटना कारित की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना कॉठ पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे। गिरफ्‌तार अभियुक्त से बरामद रूपये उक्त घटना से सम्बन्धित हैं।

इस सम्बन्ध में थाना कॉठ पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1-फुरकान निवासी मोहल्ला पट्टीवाला कस्बा व थाना कॉठ जनपद मुरादाबाद।

बरामदगी

1-चोरी के 90 हजार रूपये नगद आदि।

ए०एन०टी०एफ० थाना मेरठ / जनपद हापुड़

* 01 अभियुक्त गिरफ्तार

* लगभग 52 लाख रूपये (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत) के 01 कुण्टल 05 किलोग्राम

अवैध गांजा

* 03 मोबाइल फोन

* घटना में प्रयुक्त आयसर कैन्टर आदि बरामद

दिनॉकः 24.05.2024 की रात्रि ए०एन०टी०एफ० थाना मेरठ टीम द्वारा सूचना के आधार पर मुरादाबाद-गाजियाबाद सड़क पर ततारपुर कट थाना हापुड़ देहात जनपद हापुड़ से अभियुक्त गजेन्द्र को गिरफ्‌तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे/निशादेही से लगभग 52 लाख रूपये (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत) के 01 कुण्टल 05 किलोग्राम अवैध गांजा, 2490 /- रूपये नगद, 03 मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त आयसर कैन्टर बरामद हुये।

इस सम्बन्ध में थाना हापुड़ देहात जनपद हापुड़ पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर

विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1-गजेन्द्र निवासी बहादुरपुर थाना मुरादनगर कमिश्नरेट गाजियाबाद।बरामदगी

1-लगभग 52 लाख रूपये (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत) के 01 कुण्टल 05 किलोग्राम अवैध गांजा।

2-2490/- रूपये नगद।

3-03 मोबाइल फोन।

4-घटना में प्रयुक्त आयसर कैन्टर।

जनपद हाथरस / थाना कोतवाली नगर

* 02 अभियुक्त गिरफ्तार

* चोरी की 15 दो पहिया वाहन आदि बरामद

दिनॉकः 25.05.2024 को थाना कोतवाली नगर व काइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर 02 अभियुक्तों 1 अनिकेत उर्फ अंकुर 2-प्रशान्त उर्फ दीपू को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे / निशादेही से चोरी की 15 दो पहिया वाहन आदि बरामद हुये।

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त अनिकेत उर्फ अंकुर के विरूद्ध जनपद हाथरस के विभिन्न थानों पर लूट, वाहन चोरी, हत्या, हत्या का प्रयास, एनडीपीएस एक्ट, गुण्डा एक्ट आदि के 31 अभियोग व अभियुक्त प्रशान्त उर्फ दीपू जनपद मथुरा, हाथरस के विभिन्न थानों पर वाहन चोरी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट आदि के 14 अभियोग पंजीकृत हैं।

इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त

1-अनिकेत उर्फ अंकुर निवासी सुखराम कालोनी चौबे वाला महादेव थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस ।

2- प्रशान्त उर्फ दीपू निवासी कृष्णानगर कालोनी चौबे वाला महादेव थाना हाथरस गेट

जनपद हाथरस।

बरामदगी

1-चोरी की 15 दो पहिया वाहन आदि।

जनपद बहराइच / थाना रूपईडीहा

* 02 अभियुक्त गिरफ्तार

* चोरी की 11 मोटर साइकिल बरामद

दिनॉकः 24.05.2024 की रात्रि थाना रूपईडीहा पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर नानपारा रूपईडीहा मार्ग पर केवल नहर पुलिया के पास से 02 अभियुक्तों 1-रियाज
अहमद 2-अब्दुल सलाम को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे / निशादेही से चोरी की 11 मोटर साइकिल बरामद हुयी।

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिसमें अभियुक्त रियाज अहमद के विरूद्ध जनपद बहराइच के थाना रुपईडीहा पर एनडीपीएस एक्ट, गुण्डा एक्ट आदि के लगभग आधा दर्जन अभियोग व अभियुक्त अब्दुल सलाम के विरूद्ध जनपद बहराइच के विभिन्न थानों पर धोखाधड़ी, सीएस एक्ट आदि के आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।

इस सम्बन्ध में थाना रूपईडीहा पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1- रियाज अहमद निवासी चकिया रोड़ कस्बा व थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच।

2-अब्दुल सलाम निवासी सीतापुरवा थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच।

बरामदगी

1-चोरी की 11 मोटर साइकिल ।

एसटीएफः जनपद उत्तर दीनाजपुर (पश्चिम बंगाल) के थाना क्षेत्र रायगंज में हुई चोरी की घटना में वांछित अभियुक्त अर्जुन पासवान रू० 10,50,000/- (दस लाख पचास हजार रूपये) के साथ

वाराणसी से गिरफ्तार।

दिनांक 25-05-2024 को एस०टी०एफ० उ०प्र० के फील्ड इकाई वाराणसी व पश्चिम बंगाल पुलिस को थाना रायगंज, जनपद उत्तर दीनाजपुर में पंजीकृत मु०अ०सं० 504/24 धारा 379 भादवि में वांछित शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से रू० 10,50,000/- (रूपये दस लाख पचास हजार) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

अर्जुन पासवान पुत्र अजीरवा पासवान, नि० शक्तिनगर, पोस्ट व थाना रायगंज, जनपद उत्तर दीनाजपुर पश्चिम बंगाल।


बरामदगीः-
1. रु 10,50,000/- (दस लाख पचास हजार रूपये) नगद।

2. 01 अदद मोबाईल फोन

गिरफ्तारी का स्थान/दिनांकः-

थाना चितईपुर जनपद वाराणसी क्षेत्रान्तर्गत नेवादा सुन्दरपुर, दिनांक 25-05-2024

दिनांक 20-04-2024 को पेपर के थोक व्यापारी  सुभाशीष कुण्डू पुत्र स्व० कुन्जलाल कुण्डू नि० नेताजी पल्ली, पोस्ट व थाना रायगंज जनपद उत्तर दीनाजपुर पश्चिम बंगाल अपनी पत्नी का ईलाज कराने बैंगलूरू गए थे। दिनांक 18-05-2024 को वापस आए तो उनको ज्ञात हुआ कि उनके घर में चोरी हो गयी है। सुभाशीष कुण्डू द्वारा दिनांक 20-05-2024 को घर पर रूपये 5,85,000/- नगद, रूपये 25,00,000/- मूल्य के सोने के जेवरात व रूपये 10,00,000/- मूल्य के कांसा धातु के बर्तन के चोरी होने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 504/24 धारा 379 भादवि थाना रायगंज जनपद उत्तर दीनाजपुर पश्चिम बंगाल में पंजीकृत कराया गया था। इस चोरी की घटना के कारण वहाँ की स्थानीय जनता में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया था। घटनास्थल के आस-पास के सी०सी०टी०वी० फुटेज के सत्यापन एवं छानबीन से अर्जुन पासवान उपरोक्त का नाम प्रकाश में आया था तथा उसके वाराणसी में लुकछिप कर रहने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा एस०टी०एफ० उ०प्र० से अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा माल की बरामदगी हेतु अनुरोध किया गया। जिसके क्रम में फील्ड इकाई वाराणसी से टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।

दिनांक 25-05-2024 को निरीक्षक श्री अनिल कुमार सिंह एस०टी०एफ० फील्ड

इकाई वाराणसी के नेतृत्व में थाना रायगंज (प०बंगाल) पुलिस एवं उ०नि०  आदित्य सिंह चौकी प्रभारी सुन्दरपुर थाना चितईपुर, जनपद वाराणसी की टीम द्वारा अभिसूचना संकलन किया जा रहा था, इस दौरान ज्ञात हुआ कि शातिर चोर अर्जुन पासवान जनपद वाराणसी के थाना चितईपुर क्षेत्र में अपनी बहन के घर छिपकर रह रहा है, जो आज कहीं बाहर जाने वाले है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए अभियुक्त अर्जुन पासवान को उक्त स्थान से गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त अर्जुन पासवान से पूछताछ पर बताया कि वह वह रायगंज पश्चिम बंगाल में कूडा उठाने का काम करता है और इस दौरान गलत संगत में आकर नशा करने लगा। कूडा उठाने के दौरान ही काफी दिनों से बन्द पड़े घरों को चोरी के लिये चिन्हित करता है और सुनसान समय देखकर उसमें चोरी करता है। यह पूर्व में भी कई चोरी की घटनाओं में जेल जा चुका है। कूड़ा उठाने के दौरान ही उसने सुभाशीष कुण्डू के घर में काफी समय से ताला बन्द होना देखकर उसमें चोरी करने की योजना बनाई। चूँकि घर के लोग बाहर गये हुए थे इस लिए मौका देखकर वह घर में कूद कर दाखिल हो गया और आलमारी का ताला तोडकर नगदी, जेवरात व बर्तन चोरी कर फरार हो गया। घर से चोरी किये गये सामान को रायगंज के स्थानीय बाजार में ही बेच दिया और सामान बेचने से मिले पैसे और चोरी के दौरान मिले पैसे को लेकर नेवादा (सुन्दरपुर) वाराणसी में अपनी बहन के यहाँ छिपकर रहने लगा। इसके अपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त अर्जुन पासवान को थाना रायगंज जनपद उत्तर दीनाजपुर वेस्ट बंगाल में पंजीकृत मु0अ0सं0 504/24 धारा 379 भादवि थाना चितईपुर वाराणसी में दाखिल किया गया है। पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा मा० न्यायालय से ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त करने की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Share this story