Buchi Babu Tournament :  बुची बाबू टूर्नामेंट कब से हुई इसकी शुरुआत 

Buchi Babu Tournament : When did the Buchi Babu Tournament start?
Buchi Babu Tournament : When did the Buchi Babu Tournament start?
Buchi Babu Tournament : बुची बाबू टूर्नामेंट का नाम सुनकर कुछ लोग ठहाके लगाते हुए दिखाई दे सकते हैं और यकीनन जो युवा वर्ग है उनको तो कम से कम इस टूर्नामेंट के बारे में बिल्कुल भी पता नही था। जब मैने भी एक पोस्ट देखी जिसमें कहा गया था कि सूर्यकुमार यादव ने बुची बाबू टूर्नामेंट खेलने का फैसला किया है तो मै भी जोर-जोर से हंसने लगा था

15 अगस्त 2024 से ही इस टूर्नामेंट की शुरुआत हो गयी

क्योंकि यकीन मानिए मुझे भी इस टूर्नामेंट का नाम पहली बार सुनाई दिया था। मैने सोचा जैसे लोग सूर्यकुमार यादव को मजाक में लेते हैं और उल्टे सीधे नाम देते हैं वैसे ही किसी ने मजाक में इस टूर्नामेंट का नाम लिया है। खैर जब बाद में इसके बारे में और भी खबरें आने लगीं और 15 अगस्त 2024 से ही इस टूर्नामेंट की शुरुआत हो गयी और ईशान किशन ने शतक भी ठोंक दिया तब मैने एक पोस्ट की जिसपर एक भाई साहब मेरी ही तरह इस टूर्नामेंट के नाम को सुनकर खूब हंसते हुए कमेन्ट किए थे। इसके बाद मुझे महसूस हुआ कि एक पोस्ट बुची बाबू टूर्नामेंट के इतिहास पर भी होनी चाहिए। इस पोस्ट में हम बुची बाबू टूर्नामेंट का इतिहास और इस साल के शेड्यूल पर संक्षिप्त चर्चा करेंगे।

इतिहास 

दरअसल बुची बाबू टूर्नामेंट साल 1909 से शुरू हुआ था और बुची बाबू टूर्नामेंट मोथावरपू वेंकट महिपति नायडू की स्मृति में खेला जाता है। मोथावरपू वेंकट महिपति को बुची बाबू के नाम से भी जाना जाता था। मद्रास प्रेसीडेंसी में क्रिकेट को बढावा देने में इनका अतुलनीय योगदान था। इस टूर्नामेंट के शुरू होने के एक साल पहले ही साल 1908 में बुची बाबू का निधन हो गया था और फिर उनकी स्मृति में साल 1909 से ही यह टूर्नामेंट खेला जा रहा है। साल 1960 तक यह एक क्लब टूर्नामेंट था जो साल 1960 के दशक में एक आंमत्रण टूर्नामेंट में बदल गया। इस टूर्नामेंट में कई महान भारतीय खिलाङियों ने खेला है जिसमें सुनील गावस्कर जैसे महान खिलाङी शामिल हैं।

बुची बाबू टूर्नामेंट 2024

इस साल यह टूर्नामेंट लगभग 8 साल के अंतराल पर खेला जा रहा है। इस बार बुची बाबू टूर्नामेंट 2024 में कुल 12 टीमें हैं जिन्हें कुल 3-3 टीमों के चार समूहों में बांटा गया है। प्रत्येक टीम अपने समूह की प्रत्येक टीम से एक-एक मैच खेलेगी और  चारों समूहों से एक-एक टाॅप पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। इस तरह कुल चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। इन चारों सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों के बीच दो सेमीफाइनल मुकाबले होंगे और फिर दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीमें फाइनल में इस टूर्नामेंट के विजेता बनने के लिए आपस में भिङेंगी। इस टूर्नामेंट में राउन्ड एक के मैच 15-18 अगस्त के बीच खेले जा रहे हैं। राउन्ड दो के मैच 21-24 अगस्त के बीच होंगे। तीसरा राउन्ड 27-30 अगस्त के बीच होगा। 2-5 सितंबर तक सेमीफाइनल मुकाबले होंगे और फाइनल मुकाबला 8-11 सितंबर के बीच होगा। फार्मेट चार दिवसीय रेड बाल क्रिकेट होगा। इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव मुम्बई टीम में हैं और सरफराज खान की कप्तानी में खेलेंगे वहीं ईशान ईशान झारखंड के कप्तान हैं।

4 Groups


ग्रुप A

मध्य प्रदेश,झारखंड,हैदराबाद 

ग्रुप B

रेलवे,गुजरात,टीएनसीए प्रेसिडेंट इलेवन

ग्रुप C

मुंबई,हरियाणा,टीएनसीए इलेवन

ग्रुप D

जम्मू और कश्मीर,छत्तीसगढ,बङौदा।

इस टूर्नामेंट के मैचों का प्रसारण किसी भी टीवी चैनल पर नही होगा लेकिन हम इसे TNCA एप और फेसबुक व यूट्यूब पर देख सकते हैं।

Share this story