क्या इंदिरा गांधी की तरह कंगना का भी हो जाएगा मर्डर?
Kangana Ranaut Threatened : ये तमाम सवाल खड़े होना लाज़मी है, क्योंकि मामला गंभीर है. देश में शायद लॉ एंड ऑर्डर की कोई जगह नहीं रह गई है. इसीलिए तो जिसका जो मन आ रहा है, वो कर रहा है. लोगों को जान से मारने की धमकी देना तो समझ लो आम हो गया है. लेकिन धमकी जब एक सांसद को दी जाती है वो भी खुलेआम, तो वो खबर बन जाती है.
उनको जान से मारने की धमकी दी गई है
जी हां, कंगना रनौत, जो बॉलीवुड की चमक चमक से सीधे सियासत की पिच पर पहुंची हैं उनको जान से मारने की धमकी दी गई है. वो भी कोई ऐसी वैसी मौत नहीं, बल्कि सीधे सिर काटने की धमकी. दरअसल पिछली रात से एक वीडियो सोशल मीडिया पर दौड़ रहा है. इस वीडियो में सिखों का एक ग्रुप बैठा हुआ है जो कंगना रनौत को खुलेआम धमका रहा है. इस ग्रुप के साथ बॉलीवुड एक्टर एजाज खान भी देखे जा रहे हैं, जो धमकी देने वाले ग्रुप के साथ हां में हां मिला रहे हैं.
कंगना को चप्पलों से मारने और सिर काटने की बात कर रहे
धमकी देने वाले लोग कंगना को चप्पलों से मारने और सिर काटने की बात कर रहे हैं. वीडियो में वो लोग कहते हैं कि अगर आप ये फिल्म रिलीज करते हो तो सरदारों ने आपको चप्पल मारनी ही है. लाफा तो आपने खा लिया. मुझे मेरे देश पर इतना भरोसा है. अगर मैं आपको अपने देश में कहीं भी देखता हूं, खासकर महाराष्ट्र में तो हम अपने हिंदू, ईसाई और मुस्लिम भाइयों के साथ मिलकर आपका स्वागत चप्पलों से करेंगे.
सिर कटवा सकते हैं तो सिर काट भी सकते हैं
वहीं, वीडियो के आखिर में दूसरे शख्स को देखा जा सकता है कि जो सतवंत सिंह और बेअंत सिंह की याद दिलाता है. वो चेतावनी देते हुए कहता है कि बाबा दीप सिंह बिना शीश के हाथ में खंडा लेकर जंग लड़े. इतिहास को कभी बदला नहीं जा सकता है और अगर वो मूवी में दिख जाता है कि वो आतंकवादी हैं तो याद रखें कि जिस व्यक्ति को आप दिखा रहे हैं, उसके साथ क्या हुआ था। मत भूलिए कि सतवंत सिंह और बेअंत सिंह कौन थे. हम जानते हैं कि जो उंगली हम पर उठती है, उसे कैसे तोड़ना है तो उस संत के लिए हम अपना सिर कटवा भी देंगे तो जब सिर कटवा सकते हैं तो सिर काट भी सकते हैं.
इंदिरा गांधी को मार दिया गया था, ठीक ऐसा ही हाल कंगना का भी होगा अगर उनकी इमरजेंसी मूवी रिलीज हुई तो
तो सुना आपने, वीडियो में दिख रहे लोग ये साफ कहते हुए सुने जा रहे हैं कि जिस तरह से इंदिरा गांधी को मार दिया गया था, ठीक ऐसा ही हाल कंगना का भी होगा अगर उनकी इमरजेंसी मूवी रिलीज हुई तो. दरअसल, इन लोगों को ऐसा लग रहा है कि उनकी इमरजेंसी मूवी में सरदारों को विलेन के तौर पर दिखाया जाएगा जो उन्हें बिल्कुल भी कबूल नहीं है. और अगर ऐसा हुआ तो फिर कंगना की जान पर खतरा मंडरा सकता है. कंगना ने सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर कर पुलिस से मदद मांगी है. एक्स पर वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने महाराष्ट्र पुलिस और हिमाचल प्रदेश पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि "प्लीज़ इस मामले को देखें. क्योंकि मामला एक सांसद से जुड़ा हुआ है, तो ऐसी पूरी संभावना है कि पुलिस बहुत जल्द इन अपराधियों को ढूंढ निकाल कर इन्हें तगड़ा सबक सिखाएगी.अब इन धमकी देने वालों की गिरफ्तारी कब होगी और उन पर कैसा एक्शन लिया जाएगा ये देखना बेहद दिलचस्प रहने वाला है