PAK vs BAN 1st Test : बाबर आजम पाकिस्तान में टेस्ट मैच में पहली बार शून्य पर आउट हुए
बाबर आजम की ख़राब शुरुआत
5️⃣0️⃣ 🆙 - @saudshak's remarkable consistency in Test cricket 👌#PAKvBAN | #TestOnHai pic.twitter.com/t8Xt38wRH8
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 21, 2024
वही पहले टेस्ट मैच में बाबर आजम की शुरुआत बेहद खराब रही।पहले दिन वह बिना रन बनाये आउट होकर मैदान से बाहर चले गए थे , बाबर आजम इस बल्लेबाज ने सिर्फ दो गेंदों का सामना किया और शोरफुल इस्लाम की गेंद पर लेग साइड पर लिटन दास के हाथों कैच आउट हो गए।
10 ओवर के अन्दर पाकिस्तान के 3 विकेट गिर गए थे
Delicately played to pierce the gap for a boundary ✨#PAKvBAN | #TestOnHai pic.twitter.com/uVal7TN1Yz
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 21, 2024
वही पाकिस्तान टीम ने 10 ओवर में पूरे होने से पहले ही उसके 3 विकेट आउट हो गए थे । बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान ने पिच का फायदा उठाने की कोशिश की। यह रणनीति जल्द ही उल्टी पड़ गई और टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के कारण वे मुश्किल में पड़ गए। तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम और हसन महमूद ने शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन किया। अब्दुल्ला शफीक दबाव में आ गए और हसन महमूद की गेंद को वाइड करने की कोशिश में गली में जाकिर हसन के हाथों कैच आउट हो गए। इससे बांग्लादेश को दिन का पहला विकेट मिला।
बाबर आजम पाकिस्तान में टेस्ट मैच में पहली बार शून्य पर आउट हुए
शफीक के आउट होने के कुछ समय बाद ही कप्तान शान मसूद को विवादास्पद तरीके से कैच आउट करार दिया गया। तीसरे अंपायर ने तुरंत फैसला सुनाते हुए मसूद को वापस पवेलियन भेज दिया। सबसे बड़ा झटका तब लगा जब बाबर आजम पाकिस्तान में टेस्ट मैच में पहली बार शून्य पर आउट हुए। बाबर आज़म ने घरेलू मैदान पर 71.00 की शानदार औसत के साथ मैच में प्रवेश किया, लेकिन आज अपनी दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए। शोरफुल ने लेग साइड में शॉर्ट गेंद फेंकी, जिसे बाबर ने खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद कीपर लिटन दास के हाथों में चली गई, जिन्होंने अपने बाएं तरफ डाइव लगाकर कैच लपका।