Powered by myUpchar

Indian Premier League 2025 : आईपीएल इतिहास की सबसे जोड़ियों , जिन्होंने साझेदारी में सबसे ज्यादा रन जोड़े

Indian Premier League 2025 : The best pairs in IPL history, who scored the most runs in partnership
 

Indian Premier League 2025 : क्रिकेट के खेल में साझेदारी का रोल काफी अहम होता है। अगर एक टीम को बड़ा स्कोर बनाना है तो उसी बड़ी साझेदारी बनानी ही पड़ेगी।टेस्ट क्रिकेट हो या फिर वनडे और टी20, बल्लेबाजों के बीच साझेदारी हर फॉर्मेट में जरूरी होती है।

साझेदारी की वजह से ही एक टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल होती है। जब बड़ी साझेदारी बनती है तो गेंदबाजी टीम पर दबाव बढ़ जाता है।  आईपीएल में भी कुछ ऐसा ही होता है। 22 मार्च से लीग का नया सीजन शुरू होने वाला है। उससे पहले हम आपको आईपीएल इतिहास की  जोड़ियों की बारे में बताते हैं, जिन्होंने साझेदारी में सबसे ज्यादा रन जोड़े हैं।

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स

आईपीएल में साझेदारी में सबसे ज्यादा रन जोड़ने का रिकॉर्ड विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम है। 2020 में यह जोड़ी आखिरी बार साथ खेली थी। 76 पारियों में विराट और डिविलियर्स ने 44 की औसत से 3123 रन जोड़े हैं। उनकी सबसे बड़ी साझेदारी 229 रनों की है। 2011 से 2017 के बीच विराट कोहली और क्रिस गेल की जोड़ी खूब चमकी। सिर्फ 59 पारियों में 52.58 की औसत से दोनों ने 2787 रन बनाए। 

धवन और वॉर्नर

इस जोड़ी ने नाबाद 204 रनों की साझेदारी बनाई है। हालांकि इसके बाद भी अपनी टीम को आईपीएल चैंपियन नहीं बना सके।बाएं हाथ की यह जोड़ी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 2014 से 2017 तक साथ खेली। इस दौरान 2016 में टीम ने आईपीएल का खिताब भी अपने नाम किया। धवन और वॉर्नर ने साथ 50 पारियों में बैटिंग की और 48 की औसत से 2357 रन ठोके।

विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस 

विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की जोड़ी टूट चुकी है। फाफ नए सीजन में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ गए हैं। 2022 में वह आरसीबी का हिस्सा बने और विराट के साथ पारी की शुरुआत करते थे। करीब 50 की औसत से इस जोड़ी ने 41 पारियों में 2032 रन जोड़े।

गंभीर और उथप्पा

टॉप-5 में यह एकमात्र जोड़ी है, जिसके दोनों ही  खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं। 2014 में इसी जोड़ी के बूते केकेआर ने आईपीएल का खिताब जीता था। 2014 से 2017 के बीच गंभीर और उथप्पा ने 48 पारियों में साथ बैटिंग की। 40 की औसत और 5 शतकीय साझेदारी की मदद से दोनों ने 1906 रन जोड़े।

Tags