Powered by myUpchar
DCW vs MIW, Final, Womens Premier League 2025 : महिला प्रीमियर लीग का फाइनल मुकबला कौन जीता जानिए
मारिजेन कैप ने लगभग मुंबई को मैच से बाहर कर दिया था
हालांकि, लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम बैटिंग बहुत ही खराब रही। खास तौर से टॉप ऑर्डर की बल्लेबाजी ने सबसे ज्यादा निराश किया। मुकाबले में खराब शुरुआत के बाद एक समय टीम के लिए जेमिमा रोड्रिग्स और मारिजेन कैप ने उम्मीद जगाई थी, लेकिन इस दौरान दिल्ली की बैटर कैप से एक ऐसी भूल हो गई जो मुंबई के लिए मैच का टर्निंग पॉइंट बन गया।
इसमें कोई शक नहीं कि गेंदबाजी में मुंबई इंडियंस ने कमाल का खेल दिखाया, लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब लगा कि दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी वापसी कर ली है। खास तौर से मारिजेन कैप ने लगभग मुंबई को मैच से बाहर कर दिया था। मारिजेन मुंबई की जीत के बीच दीवार बनकर खड़ी थीं, लेकिन तभी नैट साइव ब्रंट की गेंद पर मारिजेन ने एक मिस हिट शॉट खेल दिया।
मारिजेन 26 गेंद में 5 चौके और 2 चौके के साथ 40 रन बनाकर आउट हो गईं
मारिजेन की ये गलती दिल्ली कैपिटल्स पर भारी पर गई। निकी प्रसाद के साथ दिल्ली के लिए मोर्चा संभालने वाली मारिजेन 26 गेंद में 5 चौके और 2 चौके के साथ 40 रन बनाकर आउट हो गईं। मारिजेन के आउट होते ही मुंबई में उत्साह भर आया और उसे पता चल गया कि अब मैच उसके कब्जे में है। इस तरह दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 141 रन ही बना पाई। इस हार के साथ ही दिल्ली दिल्ली तीसरी बार फाइनल में पहुंचकर चैंपियन बनने से चूक गई
Spectacular showdown!
— Adv. Ashish Shelar - ॲड. आशिष शेलार (@ShelarAshish) March 15, 2025
Congratulations to Mumbai Indians on their spectacular victory against Delhi Capitals in the Women's Premier League final at Brebourne Stadium. Amidst the roars of an electrifying crowd, our women in blue have once again made Mumbai proud. Had the honour of… pic.twitter.com/aWj064NjXI