IPL 2024 : मयंक यादव की गेंदबाजी ने रचा इतिहास
आईपीएल 2024 में सबसे तेज गेंद कौन सी है?
Who Is Mayank Yadav
Pace Attack In Cricket
Mayank Yadav IPL
Cricket History में Pace Attack की बात जब भी आती है तो उसमें पाकिस्तान का ज़िक्र सबसे पहले होता है... क्योंकि पाकिस्तान फास्ट बॉलर्स के Pace Attack के आगे दुनिया का बड़े से बड़ा बल्लेबाज भी दम तोड़ देता है... वहीं, दूसरी तरफ अपनी मज़बूत बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाने वाली हमारी भारतीय टीम Pace Attack के मामले में औरों के मुकाबले, खासकर पाकिस्तान के मुकाबले कमजोर नज़र आती है... लेकिन अब ये कमज़ोरी खत्म होती दिख रही है मयंक यादव की सूरत में...
आईपीएल 2024 में सबसे तेज गेंद कौन सी है?
जी हां, एक दिन पहले खेले गए Lucknow Super Giants बनाम Royal Challengers Bangalore मैच में मयंक यादव ने अपनी गेंदबाजी का ऐसा जादू बिखेरा, जिसने इंडियन क्रिकेट सुपरस्टार विराट कोहली के IPL Trophy जीतने का सपना चूर-चूर कर दिया... इस मैच में मयंक यादव ने 150 kmph की सुपर फास्ट स्पीड से गेंदबाजी करके RCB के तीन अहम विकेट झटके और अपनी टीम को जीत दिला दी... आपको बता दें कि इस मैच में मयंक ने जो सबसे तेज बॉल डाली उसकी स्पीड 155 kmph रही... अभी तक कि उनकी सबसे ज्यादा स्पीड 157 kmph रही है... जो कि Cricket के किसी भी Format में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा डाली गई अब तक की सबसे तेज बॉल है... अभी तक ये रिकॉर्ड जम्मू कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले इंडियन फास्ट बॉलर उमरान मलिक के नाम था... उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 155 kmph की स्पीड से बॉल फेंकी थी... लेकिन याद रहे कि यह कारनामा उन्होंने International Cricket Format में किया था, लिहाज़ा, International Cricket की जब भी बात आएगी, तो उसमें किसी इंडियन फास्ट बॉलर द्वारा डाली गई सबसे तेज बॉल फेंकने का रिकॉर्ड उमरान मलिक के नाम ही है...
खैर, वापस आते हैं मयंक यादव की तरफ... मयंक यादव का सबसे बड़ा सपना है टीम इंडिया में शामिल होना... और जिस तरह से वो गेंदबाजी कर रहे हैं, उससे तो ही लगता है कि उनका यह सपना जल्द ही पूरा होने वाला है... ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा है कि 'मयंक को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जरूर खेलनी चाहिए, I'm looking forward to facing him..' लेकिन क्रिकेट फैन्स चाहते हैं कि मयंक यादव का टीम इंडिया में सेलेक्शन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले होने वाले t20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में ही हो जाए... अभी तक तो बल्लेबाजों के दम पर टीम इंडिया वर्ल्ड कप की दावेदार मानी जाती रही है लेकिन अगर मयंक यादव टीम में शामिल होते हैं तो ये कहना थोड़ा भी ग़लत नहीं होगा कि उसके बाद से गेंदबाजों के दम पर टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतने की deserving team बन जाएगी... बहरहाल, इन सबके बीच कुछ लोग मयंक यादव का comparison पाकिस्तान के legendary तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर से कर रहे हैं... उनका मानना है कि मोहम्मद आमिर और मयंक यादव का बॉलिंग एक्शन हूबहू मिलता जुलता है... बस फर्क है तो लेफ्ट और राइट हैंड का... मयंक यादव अचानक से internet sensation बन गए हैं... सोशल मीडिया पर चारों तरफ उन्हीं की बातें हो रही हैं... कोई उन्हें The Fast Bowling Beast बता रहा है तो कोई Future of Indian Cricket...
वैसे अगर मयंक यादव की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो मयंक यादव का ताल्लुक बिहार से है लेकिन उनका जन्म दिल्ली में ही हुआ था... मयंक के father दिल्ली की एक सायरन बनाने वाली कंपनी में काम करते हैं... उम्मीद करते हैं कि मयंक का सेलेक्शन जल्द ही टीम इंडिया में होगा और वह अपने पेरेंट्स के साथ ही अपने देश का नाम रौशन करेंगे... हम अपने दर्शकों से पूछना चाहेंगे कि क्या आप भी मानते हैं कि मयंक यादव का टीम इंडिया में सेलेक्शन t20 वर्ल्ड कप में ही हो जाना चाहिए? अपनी राय हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर रखियेगा...