Vinesh Phogat : देश की हार में मोदी की जीत कैसे? 

मां, आपका सपना और मेरा हौसला, सब कुछ टूट गया है... मां, मैं हार गई... इन शब्दों के साथ देश की एक होनहार बेटी 140 करोड़ देशवासियों को भावुक कर गई...
मां, आपका सपना और मेरा हौसला, सब कुछ टूट गया है... मां, मैं हार गई... इन शब्दों के साथ देश की एक होनहार बेटी 140 करोड़ देशवासियों को भावुक कर गई...
Vinesh Phogat : आप जानते हैं यहां जिस होनहार बेटी की बात हो रही है उनका नाम है विनेश फोगाट. वो विनेश फोगाट, जिन्होंने पूरी दुनिया में कोई एक बार नहीं, बल्की कई बार हमारे देश का नाम रौशन किया है.ये बेटी आज जिस दर्द में है, उसे पूरा देश महसूस कर रहा है, क्योंकि उनकी हार सिर्फ उनकी हार नहीं है, बल्कि हम सबकी हार है. एक मिनट, ये हार वाकई हार है, क्या ऐसा लगता है आपको? क्योंकि हर जीत का फैसला तो लड़ाई के बाद होता है, लेकिन अगर बिना लड़े ही किसी की हार होती है, तो वहां से एक गहरी साज़िश की बू आने लगती है.

कुश्ती की 50 किलो भार वर्ग के फ़ाइनल में जगह बनाई थी

जी हां, विनेश फोगाट ने एक के बाद एक, तीन मुक़ाबलों में लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए कुश्ती की 50 किलो भार वर्ग के फ़ाइनल में जगह बनाई थी... वो ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं... हालांकि, इसके चंद घंटों बाद ही मान्य वजन से ज़्यादा भार होने की वजह से विनेश फोगाट को disqualified कर दिया गया... विनेश फोगाट ने इस पूरे मामले पर कोई शिकायत तो नहीं की, न ही उन्होंने कोई बयान दिया, बस एक इमोशनल पोस्ट कर कुश्ती से संन्यास का एलान कर दिया.

विनेश फोगाट के ओलंपिक फाइनल से बाहर होने के बाद भारत की राजनीति गर्म हो गई

हमारे देश का ढांचा ही कुछ ऐसा है कि कोई भी बड़ा मसला हो, और उस पर राजनीति न हो, ऐसा नामुमकिन है. विनेश फोगाट के ओलंपिक फाइनल से बाहर होने के बाद भारत की राजनीति गर्म हो गई है..संसद से लेकर सोशल मीडिया तक विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे को लेकर सरकार पर हमलावर है... समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फोगाट के फाइनल न खेलने देने को साजिश बताया है और इसकी जांच की मांग की है... वहीं, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सरकार से सख्ती दिखाने को कहा है... किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि ये फेडरेशन और सरकार की साजिश है. तो अब विपक्ष के दावे और फेडरेशन-सरकार की चुप्पी के बीच सवाल उठ रहा है कि आखिर क्यों विनेश फोगाट मामले में राजनीति हो रही है..चलिए इस पर थोड़ी सी बात कर लेते हैं...

ससुर राजपाल राठी ने इसे साजिश का हिस्सा बताया

विनेश फोगाट मामले पर बवाल तब मचा, जब वजन की वजह से उन्हें फाइनल में नहीं खेले जाने देने की खबर सामने आई.इसकी शुरुआत विनेश के ससुर के एक बयान से हुई..विनेश के ससुर राजपाल राठी ने इसे साजिश का हिस्सा बताया..राठी के बयान के कुछ देर बाद संसद में इस मुद्दे पर हंगामा मच गया.वि क्ष की तरफ से लोकसभा में पप्पू यादव, चंद्रशेखर, असदुद्दीन ओवैसी जैसे नेताओं ने सरकार की घेराबंदी कर दी.इन सांसदों का कहना है कि जानबूझकर विनेश को टारगेट किया है.

विनेश फोगाट के ओलंपिक से बाहर होने के मामले को साजिश क्यों बता रहे

चलिए अब आपको बताते हैं कि विपक्ष के नेता विनेश फोगाट के ओलंपिक से बाहर होने के मामले को साजिश क्यों बता रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले साल यानी 2023 में विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक की Leadership में पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया था... ये धरना बीजेपी के तत्कालीन सांसद बृजभूषण के खिलाफ था..पहलवानों का कहना था कि बृजभूषण ने भारतीय कुश्ती को अपनी जागीर बनाकर रखा हुआ है... इस दौरान बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का भी आरोप लगा... पहलवानों ने उन्हें फेडरेशन से हटाने और उन पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी. एक समझौते के तहत खेल मंत्रालय ने फेडरेशन को भंग कर दिया था.

पेरिस ओलंपिक पर, विनेश फोगाट ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही

अब आते हैं पेरिस ओलंपिक पर, विनेश फोगाट ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही थीं, जब वो लगातार तीन मुकाबले जीतीं तो सोशल मीडिया पर कहा जाने लगा कि ये वो ही विनेश फोगाट हैं जिन्हें कभी सड़क पर घसीटा जा रहा था, और आज वो ही देश का मन बढ़ा रही हैं... इनडायरेक्टली इसमें मोदी सरकार को निशाने पर लिया जा रहा था, सरकार पर तंज कसे जा रहे थे.लेकिन फिर अचानक से खबर आई कि विनेश फोगाट को डिसक्वालीफाई कर दिया गया है... अब शुरू हुई सियासत, कहा जाने लगा कि अगर विनेश फोगाट गोल्ड मेडल जीत लातीं तो ये मोदी सरकार पर अब तक का सबसे बड़ा प्रहार होता... यही वजह है कि एक साजिश के तहत फोगाट को ओलंपिक से बाहर करवा दिया गया... साफ-साफ लफ्ज़ों में कहें तो एक बड़ी जमात की तरफ से ये फैलाया जाने लगा कि विनेश के ओलंपिक से बाहर हो जाने के पीछे मोदी सरकार की ही साजिश है

Share this story