Sukanya Samriddhi Yojana In Hindi : तो क्या डूब जाएंगे बेटी के लिए जोड़े गए लाखों रुपए?

क्या आप कभी पुराना सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट है? अगर है तो आप ये हमारी रिपोर्ट पूरी देखिएगा, वरना आपका अकाउंट बंद हो जाएगा और आपको एक तगड़ा नुकसान झेलना पड़ जाएगा.
Sukanya Samriddhi Yojana In Hindi : तो क्या डूब जाएंगे बेटी के लिए जोड़े गए लाखों रुपए?

Sukanya Samriddhi Yojana In Hindi :  मोदी सरकार ने साल 2015 में बेटी पढाओ, बेटी बचाओ योजना के अंतर्गत सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की थी. फाइनेंशियल तौर से कमजोर परिवारों में जन्म लेने वाली बच्चियों को फ्यूचर में फाइनेंशियल क्रिसिस का सामना न करना पड़े, इस मकसद के साथ Sukanya Samriddhi Yojana की शुरुआत की गई थी. ये एक Small Savings Scheme है, जो लोंग पीरियड्स के लिए ऑपरेट की जाती है. सुकन्या योजना में माता-पिता अपनी बेटियों के नाम पर इन्वेस्ट करते हैं. इस योजना में निवेश करने पर उन्हें इनकम टैक्स में छूट तो मिल ही सकती है.

सुकन्या समृद्धि योजना में बेटियों की उम्र 10 साल पूरी होने से पहले निवेश किया जाता

साथ ही इसमें बेटियों के नाम एक बड़ा फंड कलेक्ट हो जाता है. सुकन्या समृद्धि योजना में बेटियों की उम्र 10 साल पूरी होने से पहले निवेश किया जाता है. इस सरकारी योजना में महज 250 रुपये से अकाउंट खुलवाया जा सकता है. इसपर सरकार की ओर से ब्याज भी जोरदार दिया जा रहा है, जो कि 8.2 फीसदी है. ये एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट प्लान है, जो बेटियों को लखपति बनाने के लिए पॉप्युलर है.

आपकी बेटी की उम्र 21 साल होगी, अकाउंट में 69 लाख रुपये से ज़्यादा की रकम इकठ्ठा हो चुकी होगी

चलिए आपको बताते हैं कि इस योजना का फायदा उठाकर 21 साल की उम्र में आपकी बेटी कैसे लखपति बन सकती है. दरअसल इस स्कीम के इतना पॉपुलर होने की वजह इस योजना में निवेश पर मिलने वाला ब्याज है. जनवरी-मार्च 2024 Quarterly के लिए इस स्कीम पर 8.2 फीसदी का शानदार ब्याज मिल रहा है. जैसा कि हमने अभी आपको बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट प्लान है, जो 21 साल की होने पर आपकी बेटी को लखपति बना सकता है. इसका कैलकुलेशन अरें तो अगर आप 5 साल की उम्र में बेटी के नाम से सुकन्या समृद्धि योजना Account खुलवाते हैं और इसमें सालाना 1.5 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट करते हैं, तो फिर जब आपकी बेटी की उम्र 21 साल होगी, तो उसके अकाउंट में 69 लाख रुपये से ज़्यादा की रकम इकठ्ठा हो चुकी होगी...

बेटी के लिए सालाना 1.5 लाख रुपये 15 साल तक जमा कराने पर आपके द्वारा निवेश की गई

स्कीम के तहत मिल रहे ब्याज के हिसाब से इस स्कीम में बेटी के लिए सालाना 1.5 लाख रुपये 15 साल तक जमा कराने पर आपके द्वारा निवेश की गई कुल रकम 22 लाख हज़ार रुपये होगी. वहीं इस पर 8.2 फीसदी की दर के हिसाब से ब्याज 46 लाख 77 हज़ार 578 रुपये होगा. यानी 21 साल की होने पर बेटी को कुल 69 लाख 27 हज़ार 578 रुपये मिलेंगे.

अब चलिए आपको बताते हैं कि इस स्कीम से क्या-क्या बेनेफिट्स मिलते हैं. तो ये जान लीजिए कि इस स्कीम में Income Tax की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक टैक्‍स छूट का फायदा मिलता है. सुकन्या समृद्धि योजना में जरूरत पड़ने पर मैच्योरिटी पूरा होने से पहले पैसे निकालने की Facility भी दी जाती है. अब जैसे मान लीजिए कि आपकी बेटी की उम्र 18 साल हो गयी है और आपको उसकी पढ़ाई के लिए एक बड़ी रकम निकालनी है तो आप इस खाते से निकाल सकते है... बस याद रखें कि एजुकेशन के लिए अकाउंट में जमा बैलेंस का 50 फीसदी ही निकाल सकते हैं. और शर्त ये होती है कि इसके लिए आपको बेटी की शिक्षा से जुड़े दस्तावेज प्रूफ के तौर पर देने होंगे. पैसा किस्त या एक साथ भी ले सकते हैं, लेकिन साल में एक बार ही मिलेगा और पांच साल तक आप किस्तों में पैसा निकाल सकते हैं..

भारतीय निवासी और Girl Child के माता-प‍िता या legal guardian होना

एक ज़रूरी बात ये कि सुकन्‍या समृद्धि योजना में निवेश करने के लिए सबसे पहले तो एक भारतीय निवासी और Girl Child के माता-प‍िता या legal guardian होना compulsory है. 10 साल तक की बिटिया के लिए सुकन्‍या समृद्धि योजना में निवेश कर सकते हैं..आप बेटी के जन्‍म से लेकर 10 साल की उम्र तक सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट ओपन कर सकते हैं. इस योजना में Maximum 2 लड़कियों के लिए अकाउंट खोल सकते हैं. वहीं अगर जुड़वा बेटियां हैं तो तीन के लिए सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट खोला जा सकता है.

सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़ी सबसे ज़रूरी बात

चलिए अब आ जाते हैं सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़ी सबसे ज़रूरी बात पर. बात कर लेते हैं उस बदलाव की जो इस योजना के तहत किया गया है... इस बदलाव को जान लेना आपके लिए बेहद ज़रूरी है वरना आपका अकाउंट बंद हो सकता है. बेटी के भविष्य के लिए मोटा फंड इकठ्ठा करने वाली इस स्कीम में किए गए ताजा बदलाव की बात करें, तो इसे खासतौर पर ऐसे सुकन्या अकाउंट पर लागू किया जाएगा, जो नेशनल स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स यानी NSS के तहत खोले गए हैं. नए नियम के मुताबिक, अगर किसी बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना का Account ऐसे शख्स ने खुलवाया है, जो कि उसका legal guardian नहीं है, तो फिर उसे ये अकाउंट, अब नेचुरल पैरेंट्स या Legal Guardian को ट्रांसफर करना होगा. ऐसा नहीं करने की स्थिति में उस अकाउंट को क्लोज़ किया जा सकता है.

रिपोर्ट के मुताबिक, स्कीम में हुआ ये चेंज 1 अक्टूबर 2024 से लागू हो जाएगा. यानी अब आपके पास सिर्फ एक महीने से भी कम वक्त बाकी रह गया है अकाउंट अपडेट करवाने के लिए. तो देर बिल्कुल भी मत लगाइए  अभी जाइए और अपनी बेटी का फ्यूचर सिक्योर कीज

Share this story