Khatron Ke Khiladi 14 Update Hindi : अदिति शर्मा ने Khatron Ke Khiladi 14 ने निकलकर साधा तस्वीरें

Aditi Sharma Show Her Pain in Khatron Ke Khiladi 
khatron ke khiladi season 14 latest elimination

Aditi Sharma Post on Rohit Shetty in Hindi

Khatron Ke Khiladi Season 14 Latest Elimination 

Khatron Ke Khiladi 14 Update Hindi : खतरों के खिलाड़ी में जैसे जैसे इसके एपिसोड बढ़ते जा रहे हैं. वैसे ही कुछ नया देखने को मिल रहा है. अभी तक आपने इसमें खतरों से खेलने के अलावा, कंटेस्टेंट के झगड़े भी देखे होंगे, वहीँ अभी तक काफी लोगों का एविक्शन भी हो चुका है. और अब हाल ही में 'खतरों के खिलाड़ी 14' के एलिमिनेशन स्टंट में शालीन भनोट से हारने के बाद अदिति शर्मा एलिमिनेट हो गईं। जिसके बाद निमृत कौर अहलूवालिया ने उनके बाहर निकलने पर इमोशनल पोस्ट किया था। और अब अदिति ने खुद की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें बिच्छू के स्टंट और खतरों के खिलाड़ी 14 की शूटिंग के दौरान उन्होंने अनुभव किए गए पलों का खुलासा किया है। 

खतरों के खिलाड़ी से निकलकर अदिति ने दिखाई चोट 

रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ हर बीतते एपिसोड के साथ और ज्यादा इंट्रेस्टिंग होता जा रहा है. जहाँ शो के जबरदस्त स्टंट्स में कंटेस्टेंट्स का हौसला, हिम्मत और उनका डर देखने को मिल रहा है. अभी शो के लेटेस्ट एलिमिनेशन में एक्ट्रेस अदिति शर्मा शालीन भनोट के हाथों शिकस्त मिलने के बाद  शो से बाहर हुईं. और ‘खतरों के खिलाड़ी’ से निकलते ही अदिति शर्मा ने टास्क के दौरान आई चोटों की झलक साझा की.

Aditi Sharma Show Her Pain in Khatron Ke Khiladi

इस दौरान एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फोटोज की सीरीज शेयर की, जिसमें उन्होंने रोमानिया में अपने दिलचस्प सफर के बारे में बातें की. और साथ ही इन फोटोज में टास्क के दौरान आई चोटें भी दिखाई. फोटोज में खतरों के खिलाड़ी में खतरों से खेलते हुए उनका कंधा छिल गया और उनके गर्दन पर चोट आ गई. जिसमे वो अपने कंधे पर बर्फ लगाते दिख रही हैं. अदिति ने अपना कैप्शन लिखा, 'मैं कुछ समय से चुप हूं, अपनी केकेके यात्रा को खत्म करने के साथ आने वाली emotions को जुटाने की कोशिश कर रही हूं। लेकिन मैं आखिरकार ये सब शेयर करने के लिए तैयार हूं. हालांकि वह चैप्टर बंद हो गया है, जो यादें मैंने बनाई थीं। मैं हर स्टंट से पहले डरी हुई थी लेकिन उन डर का सामना करना बहुत ही मजेदार था।

फैमिली और फ्रेंड्स का जताया आभार 

इसके साथ ही अदिति ने शो के होस्ट रोहित शेट्टी के साथ भी एक फोटो शेयर की है जिस पोस्ट में वो लिखती हैं, ‘ की आपकी अटूट प्रेरणा, मौज-मस्ती, काइंडनेस और कामनेस आपको सभी के लिए प्रेरणा बनाता है. इसके बाद उन्होंने रोहित शेट्टी के लिए लिखा, की आपके साथ काम करना एक अविश्वसनीय अनुभव था. 

aditi sharma post on rohit shetty in hindi

वहीँ अदिति शर्मा ने शो से बाहर होने के बाद साझा किए पोस्ट में कहा कि ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में उनका सफर खत्म हो गया, लेकिन इस यादगार सफर के बाद अब उनके नए सफर की शुरुआत होगी. उन्होंने कहा, 'यह जर्नी शायद खत्म हो गई है, लेकिन मेरी निजी यात्रा अभी शुरू हुई है। मैं बढ़िया क्रू और कलाकारों को दिल से थैंक्स बोलना चाहती हूं जिन्होंने इस एक्सपीरियंस को बेहतरीन बना दिया। और लास्ट में उन्होंने अपने फ्रेंड्स, फॅमिली और फैंस को उनके सपोर्ट के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि लोगों का सपोर्ट उनके लिए सबकुछ है।

Share this story