Urfi की मां-बहनों की Fantacy 

Follow Kar Lo Yaaar' based on the life of Urfi Javed & her Family
Follow Kar Lo Yaaar' based on the life of Urfi Javed & her Family
बेहूदा फैशन सेंस और अतरंगी ड्रेसिंग की मल्लिका. यही पहचान है उर्फी जावेद की. कहने को सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लेकिन हकीकत में लोगों के मज़ाक की पात्र. हर कोई उनके बारे में जानता है. लेकिन उनके परिवार के बारे में ज़्यादा बातें नहीं होतीं.उनका परिवार कैसा है? जिंदगी के बारे में उर्फी और उनके family members की सोच क्या है? अगर आप ये सारी चीज़ें जानना चाहते हैं तो आप प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही 'फॉलो कर लो यार’ सीरीज़ देख लीजिए.

फॉलो कर लो यार’ एक रियलिटी सीरीज है.

इस सीरीज की सबसे स्पेशल बात ही यही है कि इसमें उर्फी के साथ-साथ उनकी बहनों को भी खूब स्क्रीन स्पेस दिया गया है.‘फॉलो कर लो यार’ एक रियलिटी सीरीज है. ये किम करदाशियां की सीरीज़ से इंस्पायर्ड सीरीज़ लगती है. सालों पहले गौहर खान और उनकी बहन निगार खान की ज़िंदगी पर भी इस तरह की एक रियलिटी सीरीज बनी थी.अब कुछ वैसा ही प्रयोग ऊर्फी जावेद ने भी किया है.

इस सीरीज़ में उर्फी जावेद की ज़िंदगी से जुड़े हर पहलुओं को दिखाया जा रहा है.आपको लगता होगा कि ऊर्फी जावेद बहुत बोल्ड हैं, लेकिन जब आप ये सीरीज़ देख लेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि उनके घर वाले उनसे भी चार कदम और आगे हैं.उर्फी जावेद, उरुसा जावेद और असफी जावेद तीन बहनें हैं. उरुसा जावेद भी अपनी बहन उर्फी की तरह मॉडलिंग का शौक रखती हैं. उरुसा पेशे से डिजिटल मार्केटर हैं लेकिन मॉडलिंग भी करती हैं.वो अक्सर अपने ग्लैमरस फोटोशूट कराती रहती हैं.

फॉलो कर लो यार' सीरीज़ में उरुसा ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर जो खुलासे किए

फॉलो कर लो यार' सीरीज़ में उरुसा ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर जो खुलासे किए हैं उसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे. जी हां, उन्होंने शादी और बच्चों को लेकर एक बड़ी बात इस सीरीज़ में बताई है... उरुसा ने बताया है कि वो शादी में यकीन नहीं करती लेकिन हां वो बिना शादी के बच्चा ज़रूर पैदा करना चाहती हैं.हालांकि उनकी इस बात पर उनकी छोटी बहन अपनी तरफ से नाइत्तेफाकी दिखाती हैं..वो अपनी बहन से पूछती हैं कि बिना शादी के आखिर बच्चा कैसे पैदा होगा. आगे उन्होंने ये भी पूछा कि क्या तुम्हारा ये मतलब है कि तुम बच्चा अडॉप्ट करोगी.

इस सवाल पर उरुसा ने साफ कहा कि उन्हें बच्चा एडॉप्ट नहीं करना है क्योंकि ये बहुत ज़िम्मेदारी वाला काम होता है, लिहाज़ा, वो अपना खुद का बच्चा पैदा करेंगी. इस बात पर असफी की तरफ से जवाब आता है कि नाजायज बच्चे को ये समाज स्वीकारता नहीं है. इस पर उरुसा झल्ला जाती हैं और कहती हैं कि जब हमारा पूरा परिवार भूखा मर रहा था तब समाज ने हमारे कोई सुध नहीं ली तो फिर भला हम क्यों समाज पर डिपेंड रहें.ये तो रही उर्फी की बहनों की बात, चलिए अब बात कर लेते हैं उनकी मां की, उर्फी ने अपनी मां के तलाक पर भी बात की. उन्होंने बताया कि उनकी मां का तलाक तो सालों पहले हो चुका है लेकिन लीगल डाक्यूमेंट्स पर अभी तक तलाक का कोई प्रूफ नहीं है.

सारे लीगल डॉक्यूमेंट्स तैयार कर अपनी मां को तलाक दिलाकर

ऐसे में उर्फी की ये चाहत है कि वो सारे लीगल डॉक्यूमेंट्स तैयार कर अपनी मां को तलाक दिलाकर उन्हें फिज़ूल के शादी के बंधन से आज़ाद कराना चाहती हैं. उर्फी ने कहा कि उनकी मां को भी अपनी जिंदगी जीने का पूरा हक है. वो चाहें तो तलाक के बाद किसी को डेट तक कर सकती हैं.कुल मिलाकर बात ये है कि पुराने कुछ अनकहे, अनसुलझे और बुरे एक्सपिरिएंसेस की वजह से उर्फी के साथ-साथ उनके पूरे परिवार ने अपनी सोचने की सलाहियत को इतना broad कर दिया है कि वो अब बहुत advanced हो चुके हैं और अब दोबारा पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहते
 

Share this story