Bollywood News Hindi : जॉन अब्राहम के इस बयान के बाद शाहरुख़ खान और अजय देवगन ट्रोलर्स के निशाने पर
Veda Movie Release Date
John Abraham Interview
Bollywood News Hindi : बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है जहाँ पर सामने तो सब एक दूसरे पर बहुत प्यार जताते हैं, लेकिन पीठ पीछे सारे सेलेब्स एक दूसरे पर तंज कसने से नहीं चूकते। स्पेशली जितने भी बड़े सेलेब्स हैं. उनका तो क्या ही कहना, उन्हें बस कोई मिर्च मसाला चाहिए, किसी कंट्रोवर्सी में आने के लिए. लेकिन ऐसा सारे स्टार्स के साथ नहीं है. कुछ कंट्रोवर्सी में आते तो हैं, लेकिन उसकी वजह भी जेनविन रहती है, जैसे की अभी बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम अपने स्टेटमेंट की वजह से लाइमलाइट में हैं. अब उन्होंने ऐसा क्या बोल दिया, जिससे बाकि के कुछ स्टार्स को ट्रोल किया जा रहा है, चलिए जानते हैं.
जॉन अब्राहम के बयान से गरमाया बॉलीवुड का माहौल
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम, इन दिनों अपनी फिल्म 'वेदा' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ स्टारर यह फिल्म 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। अब इसी बीच हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जॉन अब्राहम ने शाहरुख खान और अजय देवगन जैसे स्टार्स पर निशाना साध दिया। दरअसल पान मसाला और गुटखा का एड करने को लेकर जब जॉन अब्राहम से सवाल किया गया, तो उनका अजय और शाहरुख समेत टाइगर श्रॉफ जैसे कई एक्टर पर गुस्सा फूटा और उन्होंने कहा कि ये लोग असलियत में मौत बांट रहे हैं।
जी हाँ, रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में जॉन अब्राहम ने कहा कि वह अपने फैंस के लिए रोल मॉडल बनना चाहते हैं और वह कभी भी 'मौत' नहीं बेचेंगे।अब ज़ाहिर है की जॉन अब्राहम ने indirectly उन स्टार्स पर तंज कसा, जो लोगों को फिटनेस के लिए अवेयर करते हैं, और साथ ही पान मसाले का एड भी करते हैं। लेकिन साथ ही जॉन अब्राहम ने सफाई देते हुए ये भी कह दिया की मैं अपने सभी को-स्टार्स को बहुत प्यार करता हूं और मैं उनमें से किसी का भी अपमान नहीं कर रहा हूं। मैं यहां अपने बारे में बात कर रहा हूं। की मैं मौत नहीं बेचूंगा क्योंकि यह उसूलों का मामला है।'
मुकेश खन्ना ने भी पान मसाला को लेकर कही थी ये बातें
लेकिन ये पहली बार नहीं है की जब किसी स्टार ने इस तरह के ऐड को बढ़ावा देने के खिलाफ बात की हो, इसके पहले भी मुकेश खन्ना ने पान मसाला का ऐड करने वाले बॉलीवुड स्टार्स पर गुस्सा जताया था. जिसपर मुकेश खन्ना ने अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन पर तंज कसते हुए कार्तिक आर्यन की तारीफ की थी. क्योंकि कार्तिक ने 9 करोड़ के तंबाकू ब्रांड का ठुकराया था. लेकिन उसके कुछ समय बाद ही अक्षय कुमार ने अपने इस ऐड के लिए फैंस से माफी मांगते हुए इस विज्ञापन से अपने हाथ पीछे खींच लिए थे. उन्होंने ऐलान किया कि वे अब किसी भी ऐसे ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर नहीं रहेंगे.
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने इस फैसले के बारे में भी बताया. जिसके बाद मुकेश खन्ना ने अक्षय के माफी मांगने की सराहना की थी. बहरहाल, सवाल ये है की जिन एक्टर्स को हम अपना रोल मॉडल मानते हैं, जिनसे हम inspire होते हैं, तो उनसे ऐसी expetation करना कितना सही है, वैसे जॉन अब्राहम के इस टॉपिक को उठाने के बाद कई सारे एक्टर्स को ट्रोल किया जा रहा है, पर आप मुझे कमेंट करके बताइये, की आपका रोल मॉडल कोन है और क्यों?