Bollywood Latest Hindi News : Animal पर Queen की दहाड़

Bollywood Latest Hindi News : Queen roars at animal
 
Bollywood Latest Hindi News : एनिमल मूवी याद है आपको, अरे रणबीर कपूर वाली, जिसने 900 करोड़ से भी ज़्यादा का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था, वो एक ऐसी फिल्म थी जिस पर हम सभी का अपना अलग-अलग ओपिनियन है. किसी को ये मूवी बहुत बेहतरीन लगी थी तो किसी को बहुत बदतरीन. बात हो ओपिनियन की और वो कंगना रनौत की तरफ से ना आए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. देर सेवर ही सही, कंगना ने भी एनिमल मूवी पर अपनी ओपीनियन दे दी है. उन्होंने मूवी पर ऐसी ओपिनियन दी है कि वो फिल्म मेकर्स का पारा हाई करने के लिए काफी है.

कंगना ने इस मूवी को बिना सिर पैर का बताया

कंगना ने इस फिल्म को पेट्रियार्की वाली फिल्म करार दिया है. साफ और सीधे लफ्जों में कहे तो उन्होंने मूवी को पुरुषवादी बताया है, जिसमें सारा कंट्रोल सिर्फ मर्द का ही है और उसमें औरत सिर्फ एक कठपुतली बनकर रह जाती है. कंगना ने इस मूवी को बिना सिर पैर का बताया. और इसके लिए उन्होंने फिल्म के बहुत सारे सींस को मेंशन किया.जैसे उन्होंने कहा की फिल्म में लॉ एंड ऑर्डर जैसी कोई चीज नहीं दिखाई गई है,

कंगना ने फिल्म में लीड एक्टर्स के ड्रग्स एडिक्शन को लेकर भी सवाल खड़े किए

क्योंकि रणबीर कपूर मशीन गन लेकर स्कूल में एंटर हो जाते हैं, मानो की पुलिस है ही नहीं. इसके अलावा कंगना ने फिल्म में लीड एक्टर्स के ड्रग्स एडिक्शन को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं. कंगना ने कहा है कि इस तरह की फिल्में बनना, उसका रिलीज होना और फिर उसका सुपर डुपर हिट होना एक चिंता का विषय है. ये एक civil society के लिए बिल्कुल मुफीद नहीं है. उन्होंने कहा है कि ऑडियंस को इस तरह की फिल्में डिसकरेज करना चाहिए और उन्हें condemn करनी चाहिए, इसके अलावा जो लोग ऐसी फिल्में बना रहे हैं, उनको भी Criticize करना चाहिए.

कंगना की हर एक बात को सपोर्ट कर रहे

वैसे आपको बता दें कि कंगना की हर स्टेटमेंट को कंट्रोवर्शियल करार कर दिया जाता है, लेकिन एनिमल फिल्म का जो उन्होंने रिव्यू किया है, उससे ज़्यादातर लोग इत्तेफ़ाक रख रहे हैं. जिस तरह के कॉमेंट्स देखते को मिल रहे हैं, तो ऐसा लग रहा है कि लोग कंगना की बातों को सही मान रहे हैं. और कंगना की हर एक बात को सपोर्ट कर रहे हैं.

एनिमल मूवी सुपरस्टार रणबीर कपूर के करियर की सबसे कामयाब मूवी

आपको बता दें कि एनिमल मूवी सुपरस्टार रणबीर कपूर के करियर की सबसे कामयाब मूवी है. लेकिन मूवी में जो रणबीर कपूर का किरदार दिखाया गया है, वो डरावना है. मेल ईगो को इस मूवी में जितना Terrorise करके दिखाया गया है उससे यकीनन फिल्म देखने वालों पर खासकर जो टीनएज में हैं, उन पर बहुत बुरा इंपैक्ट पड़ सकता है. और इन सब बातों को देखकर ऐसा लगता है कि कंगना का इस मूवी पर जो कुछ भी कहना है वो कहीं ना कहीं सही है.

Tags