म्यूजिक वीडियो "बम बम लहरी" और "साईं से नजरें मिली" हुई रिलीज़
Music videos "Bum Bum Lahari" and "Sai Se Nazaren Mili" released
Thu, 5 Sep 2024
मुम्बई में अब त्यौहारों का सीजन शुरू हो गया है, जल्द ही मुम्बई, सहित महाराष्ट्र और गुजरात के तमाम इलाकों में सुप्रसिद्ध गणपति पूजन की शुरुआत होने वाली है। अभी हाल ही में दही हांडी का त्यौहार मनाया गया । ऐसे त्यौहारी सीजन में मुम्बई में शिक्षक दिवस के पावन मौके पर रेड रिबन एंटरटेंनमेंट के बैनर तले दो भक्ति एलबम रिलीज किए गए ।
सुप्रसिद्ध गायिका डॉक्टर दीपाली पाटिल और लक्ष्मी नारायण की आवाज़ में बम बम लहरी रिलीज किया गया है जिसके गीत व संगीत लक्ष्मी नारायण के हैं। वहीं दूसरी ओर डॉक्टर विनेश सावंत की आवाज़ में साईं से नजरें मिली भी रिलीज़ किया हुआ जिसका गीत संगीत भी लक्ष्मी नारायण ने ही बनाया है । अभिनेत्री संगीता तिवारी और मोबीन इस म्यूजिक वीडियो में नजर आ रहे हैं ।
मुंबई के अंधेरी में इसकी लॉन्चिंग धूमधाम से की गयी । इस कार्यक्रम में संगीत से जुड़े कई जानेमाने लोग शामिल हुए।जिनमें विक्रम मकन्दर , दिनेश लाम्बा, संगीता तिवारी , सुधा सिंह, ज्ञानेश्वरी घाड़गे, डॉ दीपाली पाटिल, डॉ विनेश सावंत , शैलेन्द्र भारती, लक्ष्मी नारायण, कृष्णा बंसल, अमन कुमार, हनुमान गुड़सा एवं प्रचारक संजय भूषण प्रमुख हैं।