Bollywood News Hindi : Shahrukh Khan के Signature Step की कब से शुरू हुई Journey?
Iocarno Film Festival 2024 SRK
bollywood news hindi : हर सेलिब्रिटी का एक दौर आता है, जब वो बुलंदियों के शिखर पर होता है. लेकिन वहीँ कुछ सेलिब्रिटी ऐसे भी होते हैं, जिनका दौर आता तो है पर कभी ख़त्म नहीं होता। जैसे की 90s से लेकर आज तक सुपरस्टार शाहरुख़ खान अपने फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं. उनकी एक्टिंग से लेकर उनके सिग्नेचर पोज तक लोग उनके कायल हैं. जब वो अपनी दोनों बांहों को फैलाकर पोज देते हैं, तो लोग उनके दीवाने हो जाते हैं. अगर आप भी शाहरुख़ खान के फैन हैं तो ज़ाहिर है, की आप भी उनके इस पोज़ के दीवाने होंगे। लेकिन क्या आपको पता है की शाहरुख़ खान के इस सिग्नेचर पोज की शुरुआत कहाँ से हुई. चलिए जानते हैं.
शाहरुख़ खान ने Signature Step का किया खुलासा
अभी हाल ही में शाहरुख खान ने लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में खुलासा किया कि उनके सिग्नेचर पोज की कब और कैसे शुरुआत हुई. उन्होंने फेस्टिवल के मंच पर ही पूरी कहानी सुनाई. जब लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान से एक फैन ने पूछा कि उनके सिग्नेचर पोज का अविष्कार कैसे हुआ. इसके जवाब में सुपरस्टार ने बताया कि 90s में हर एक्टर से उम्मीद की जाती थी कि उन्हें डिप यानि एक डांस स्टेप आना ही चाहिए. अब शाहरुख खान ने उस डांस स्टेप को अपने सिग्नेचर लुक में कैसे चेंज किया, इसपर उन्होंने बहुत फनी स्टोरी बताई।
दरअसल, किंग खान ने खुलासा किया कि सरोज खान ने उनके एक गाने की कोरियोग्राफी की थी. और उन्हें डांस स्टेप सिखाया था, जो की वो ठीक से नहीं कर पा रहे थे. अब शाहरुख खान ने बताया, ‘वो डांस स्टेप नहीं कर पा रहे थे जिससे उन्हें बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई. और पूरी रात उन्होंने डांस स्टेप की प्रैक्टिस की. और सुबह जैसे ही वो सेट पर पहुंचे तो उनकी कोरियोग्राफर ने उन्हें वो स्टेप करने से मना कर दिया। और कहा की आप स्टेप नहीं कर पा रहे हैं, तो आप खड़े होकर अपनी बाहों को फैलाइये. और शाहरुख़ खान के मना करने के बाद भी उन्हें वो स्टेप करना पड़ा. जिसमे उनको बाहें फैलाना था.
'बाजीगर' की शूटिंग के दौरान आया था आईडिया
इसके बाद किंग खान ने बताया, ‘वो फिर दूसरे सेट पर गए और फिर से वो उनके लिए थोड़ा मुश्किल था. और फिर से उन्होंने कोरियोग्राफर से उस स्टेप को हटाने की बात की. और फिर उन्हें बाहें फ़ैलाने वाला आईडिया ही सही लगा. जिसके बाद उन्होंने इस स्टेप को और ज्यादा इंटेंस्ली और साइंटिफिक बनाया. जिसके बाद ये स्टेप, उनका सिग्नेचर पोज बन गया, वैसे आपको बता दें की ये स्टेप करने का आईडिया उन्हें 'बाजीगर' की शूटिंग के दौरान आया था। साथ ही आपको ये भी बता दें की ये स्टोरी शाहरुख़ ने लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के दौरान सुनाई थी. जहाँ शाहरुख खान को पार्डो अल्ला कैरिएरा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. और ये फेस्टिवल शनिवार को स्विट्जरलैंड में हुआ था.
शाहरुख़ खान, बेटी सुहाना खान के साथ ‘किंग’ फिल्म में आएंगे नज़र
वैसे अगर वर्क फ्रंट की बात की जाये तो शाहरुख खान पिछली बार राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ में नजर आए थे. अब चर्चा है कि वह बहुत जल्द ‘किंग’ फिल्म में दिखेंगे, जिसे सुजॉय घोष बना रहे हैं. और इस फिल्म में शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर कर सकते हैं.