फिर किसका कटाने आई हासिन दिलरुबा
तापसी पन्नू एक बार फिर से हसीन दिलरुबा बनकर लौटी
तापसी पन्नू एक बार फिर से हसीन दिलरुबा बनकर लौटी हैं. पिछले पार्ट में आपने देखा होगा कि रानी यानी तापसी पन्नू और ऋषभ यानी विक्रांत मैसी पति-पत्नी हैं और ऋषभ का चचेरा भाई नील त्रिपाठी यानी हर्षवर्धन राणे उनके बीच आ जाते हैं और रानी उसकी तरफ अट्रैक्ट हो जाती है और उससे प्यार करने लगती है. नील अपनी और रानी की कुछ Offensive photos दिखाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर देता है. जब ऋषभ को इस बारे में पता चलता है तो वो नील से भिड़ जाता है और इस दौरान रानी मटन का एक बड़ा टुकड़ा उठाकर नील के सिर पर मार देती है, जिससे उसकी मौत हो जाती है. अब ऋषभ रानी को बाहर लेकर जाता है और बॉडी को ठिकाने लगाने जाता है जहां पहले से ही गैस सिलेंडर चालू होता है और पूरे घर में आग लग जाती है. इस धमाके की वजह से एक कटा हुआ हाथ जिस पर रानी लिखा हुआ था, रानी के पास गिरता है.
पुलिस इंस्पेक्टर किशोर रावत यानी आदित्य श्रीवास्तव इस केस की जांच शुरू करता है
रानी इस हाथ को पहचान लेती है, जो ऋषभ का होता है. अब रानी को लगता है कि उसका पति भी मर चुका है और इसके बाद पुलिस इंस्पेक्टर किशोर रावत यानी आदित्य श्रीवास्तव इस केस की जांच शुरू करता है और रानी को ही अपने पति की कातिल मानने लगता है. क्या वाकई रानी अपने पति की कातिल है या कोई और कातिल होने का नाटक कर रहा है? इतना सब होने के बाद भी क्या रानी सही रास्ते पर आती है या फिर कोई नया अफेयर शुरू कर देती है? फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' ये ही सारे राज़ खोलती है.
फिल्म से जुड़ा कोई राज़ रिवील नहीं करने वाले
आप कोई डाउट में नहीं रहिएगा. हम भी फिल्म से जुड़ा कोई राज़ रिवील नहीं करने वाले हैं. हां, हम आपसे इतना ज़रूर बताएंगे कि विक्रांत मैसी और तापसी पन्नू ने एक बार फिर बेहतरीन एक्टिंग की है और जिस तरह से उन्होंने पहले पार्ट में अपने एक्सप्रेशन दिखाए थे, वही 'फिर आई हसीन दिलरुबा' में भी देखने को मिलते हैं... इस फिल्म में मृत्युंजय का किरदार निभाया है जिमी शेरगिल ने. उन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग और डायलॉग बोलने के अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया है. पुलिस इंस्पेक्टर किशोर रावत का किरदार निभा रहे आदित्य श्रीवास्तव ने भी कमाल की एक्टिंग की है. अपनी एक्टिंग से उन्होंने साबित कर दिया है कि वो एक बेहतरीन कलाकार हैं
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इनकी डिमांड और भी ज़्यादा
फिल्म का डायरेक्शन जयाप्रदा देसाई ने किया है और इस पार्ट का Thrill and mystery भी नेक्स्ट लेवल पर रखी गयी है. एडिटिंग बिल्कुल सटीक है, कहीं भी किसी सीन को कमजोर नहीं पड़ने दिया गया है. फोटोग्राफी भी कमाल की है. सबसे ज़रूरी बात. किसी भी फिल्म की कामयाबी की दास्तां उसकी म्यूज़िक पर भी डिपेंड करती है. फिल्म में म्यूज़िक सचेत-परंपरा और अनुराग सैकिया का है. बैकग्राउंड म्यूजिक काफी कमाल का है और फिल्म की कहानी के साथ अच्छी तरह से मैच खाता है. आजकल Mystery and adventure से भरी फिल्में काफी पसंद की जाती हैं और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इनकी डिमांड और भी ज़्यादा है. अपने रहस्य और रोमांच से ये फिल्म audience के दिलों पर यकीनन अपना influence छोड़ने में कामयाब रहेगी..