चैत्र नवरात्रि 2022 मां दुर्गा की विशेष आराधना से दूर होते हैं कष्ट ,बहुत दिनों से अटके हुए काम होते हैं पूरे  

Chaitra navratri 2022
 

Chaitra naratri 2022 puja चैत्र नवरात्रि 2022 मैं मां दुर्गा की पूजा की जाती है और इस वर्ष चैत्र नवरात्रि दो अप्रैल से 11 अप्रैल तक मनाया जाएगा इस बीच में मां दुर्गा की उपासना करते वक्त अपनी जो भी मुरादे होते हैं उसको मानते हैं और विशेष पूजा आराधना से भक्तों व सब कुछ पा सकते हैं जो उनको समस्याएं आ रही हो अगर इन 9 दिनों में मां दुर्गा की विशेष तरीके से प्रार्थना की जाए तो सारे कष्ट दूर होते हैं और जो भी मनौती होती है वह पूरी होती है इस बीच में प्रत्येक दिन 9 दिन तक मां दुर्गा की विशेष आराधना करते हुए उनको लाल पुष्प लाल गुलाब का फूल अर्पित करें और दुर्गा चालीसा का पाठ करें अगर दुर्गा सप्तशती का पाठ कर सके तो यह और भी उत्तम होगा जिससे जो भी कष्ट है वह दूर होगा नवरात्र के दिनों में अगर किसी विशेष मान्यता को लेकर और मां दुर्गा को खुश करने के लिए उनसे उनका आशीर्वाद पाने के लिए नौ कन्याओं को भोजन कराया जाए और साथ में उनके से संबंधित उनको गिफ्ट दिया जाए तो मां दुर्गा खुश होती हैं और विवाहित महिलाओं को भी भोजन कराया जा सकता है इसे मां दुर्गा खुश होती है और आशीर्वाद देती है।

चैत्र नवरात्रि 2022 कब से शुरू ?

चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल तक मनाया जाएगा।
चैत्र नवरात्रि 2022 अष्टमी कब है ?
चैत्र नवरात्र की अष्टमी इस वर्ष 9 अप्रैल को पड़ रही है और अष्टमी के दिन होने वाले मां दुर्गा की आराधना के लिए 9 अप्रैल को पूजा की जा सकती है।

चैत्र नवरात्रि में किसी भी काम के अटके होने या कोर्ट कचहरी के मामलों से छुटकारा पाने के उपाय 

कोई भी व्यक्ति अगर कोर्ट कचहरी में फंसा हुआ उसके ऊपर मुकदमे है कोर्ट कचहरी के मुकदमों से परेशान है या काफी समय से कोई भी काम अगर अटका हुआ है काम हो नहीं रहा है काम में कई सारी बाधाएं आ रही हैं तो उसके लिए एक बहुत बड़ा उपाय है कि नवरात्रि के दिनों में रोज सात बार हनुमान चालीसा का पाठ मां दुर्गा के सामने करें और मां दुर्गा को लाल गुलाब का फूल अर्पित करते हुए जो भी आपकी मनोकामना है उसको अपने मन में रखते हुए मां दुर्गा से प्रार्थना करते हुए की कष्ट जो भी है आपका वह खत्म हो इसके लिए 9 दिनों तक सात बार हनुमान चालीसा का पाठ करने पर कष्ट दूर होते हैं और मां दुर्गा की विशेष आराधना से और मां दुर्गा की विशेष कृपा से जो भी काम अटका है या किसी प्रकार की बाधाएं आ रही हैं वह दूर हो जाती है।

Share this story