Akshaya Tritiya 2024 : अक्षय तृतीया की सही तिथि क्या है, जानें इस दिन क्या खरीदना आपके लिए रहेगा शुभ
अक्षय तृतीया में क्या किया जाता है | Akshaya Tritiya Ka Mahatva In Hindi
Akshaya Tritiya 2024 Date
Akshaya Tritiya Par Kya Kare
Akshaya Tritiya Kya Hota Hai
धर्म-ज्योतिष डेस्क, नई दिल्ली।
Akshaya Tritiya 2024 : अक्षय तृतीया का पर्व बैशाख मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन व्रत और पूजा करने से मनुष्य के जीवन में धन-वैभव के साथ-साथ सुख-समृद्धि और जीवन में प्रेम की बढ़ोत्तरी होती है।
Also Read - कहानी : मुक्ति
अक्षय तृतीया में क्या किया जाता है?
वहीं साल 2024 में अक्षय त़ृतीया का पर्व 10 मई को मनाया जाएगा। कहा जाता है कि इस दिन जो भी शुभ कार्य किया जाए उसका पुण्य फल कभी समाप्त नहीं होता है और साथ ही अक्षय तृतीया के दिन स्नान-दान के साथ-साथ कुछ चीजें खरीदना भी शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन अबूझ मुहूर्त भी होता है। इसीलिए जिन लोगों को शादी-विवाह का कोई शुभ मुहूर्त नहीं मिल रहा होता है, वे लोग इस दिन किसी भी मुहूर्त में परिणय बंधन में बंध सकते हैं। तो आइए जानते हैं अक्षय तृतीया साल का शुभ मुहूर्त क्या रहेगा और इस दिन किन खास चीजों की खरीदारी करना शुभ माना जाता है।
अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त 2024
10 मई को सुबह 04:17 बजे से बैशाख शुक्ल तृतीया तिथि प्रारंभ हो जाएगी जोकि अगले दिन यानि 11 मई को रात्रि 02:50 बजे तक रहेगी।
अक्षय तृतीया के दिन जरुर खरीदें ये चीज
सोना: अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है। जो लोग इस दिन सोना खरीदते हैं। उनके घर में मां लक्ष्मी जी के साथ-कुबेर भगवान की भी कृपा बरसती है और ऐसे लोग धन से परिपूर्ण रहते हैं।
चांदी : मान्यता है कि इस दिन चांदी खरीदना भी शुभ माना जाता है। वहीं जो लोग सोना नहीं खरीद सकते वे लोग इस बार अक्षय तृतीया के दिन थोड़ी सी चांदी अवश्य खरीद लें। कहा जाता है ऐसा करने से आपके घर में बरकत हो सकती है।