Holi ke totke होली के दिन तक कर लें ये खास उपाय, बन जाएंगे बिगड़े काम

 

होली के चमत्कारी टोटके

होली का पर्व कई प्रकार से अपने आप में बहुत ही खास पर्वों में से एक है। यह पूरे भारत ही नहीं अपितु विदेशों में भी मनाया जाता है। कहा जाता है कि होली से आठ दिन पहले ही होलाष्टक काल की शुरूआत हो जाती है और इस दौरान सभी ग्रह अपने उग्र रुप में प्रकृति में विचरण करते हैं, जोकि संपूर्ण सृष्टि को प्रभावित करते रहते हैं।

इसीलिए होलाष्टक के दौरान होली तक किसी भी प्रकार के शुभ कार्य करना वर्जित माना जाता है। वहीं मान्यता है कि होलाष्टक काल के दौरान और होली के दिन कई प्रकार के टोने टोटके और उपाय करने से उग्र ग्रहों से भी शुभ प्रभाव और उनकी कृपा प्राप्त की जा सकती है, जिससे हम अपने कष्ट और दुखों का निवारण कर सकते हैं।

इसीलिए अगर आपके घर-परिवार में भी किसी प्रकार की कोई दिक्कत और परेशानी चल रही है तो आप इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं और टोने-टोटके आदि का सहारा लेकर अपने जीवन में चल रही सभी परेशानियों को दूर कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं होलाष्टक और होली के दिन किए जाने वाले उपायों के बारे में...

होलाष्टक का समय

पंचांग के अनुसार इस बार होलाष्टक 17 मार्च को आरंभ हुए हैं और 24 मार्च 2024 यानि होलिका दहन के समय तक रहेंगे।

ऋण मुक्ति के लिए होली के टोटके 

कर्ज और कर्ज के कारण आपके घर में चल रही परेशानियों को दूर करने के लिए आप होलाष्टक काल में अथवा होली के दिन सात पीली कौड़ी लेकर रात्रि के दौरान चुपचाप अपने घर के सभी सदस्यों के ऊपर ये सात बार उतारा करें और किसी चौराहे पर गाड़ दें। ऐसा करने से जल्दी ही आपको कर्ज से मुक्ति मिल सकती है और कर्ज के कारण आपके घर में जो भी परेशानी आ रही हैं, वो सभी दूर हो सकती हैं। 

शादी के लिए होली के टोटके 


अगर आपके घर में कोई विवाह योग्य युवक अथवा युवती है और आप उसकी शादी को लेकर परेशान है। तो इस बार होलिका दहन के दिन आप किसी स्वच्छ पात्र में थोड़ा सा गंगाजल लें और भगवान श्रीकृष्ण के साथ राधा जी का ध्यान करें। साथ ही भगवान श्रीकृष्ण के बीज मंत्र का पांच माला जाप करें और गंगाजल को भगवान को अर्पित कर दें। इसके बाद आप उस गंगाजल को विवाह योग्य युवक अथवा युवती को पिला दें। ऐसा करने से आपके घर में बरकत तो होगी ही और साथ ही आपके बच्चे के लिए विवाह प्रस्ताव भी मिलने लगेंगे।

Tags