अक्टूबर 2021 में कैसा रहने वाला है मकर राशि और मकर लग्न वालों के लिए दिन
इसका उपाय यह है कि शनि का दान करना चाहिए जब करना चाहिए नीलम अगर धारण कर लिया जाए तो शनि का प्रकोप कम हो जाता है और शनिवार के दिन अगर सुंदरकांड का पाठ किया जाए शनि भगवान को तेल चढ़ाया जाए तो शनि का कष्ट कम हो जाता है वहीं अगर राहु केतु के बारे में अगर विचार करें तो राहु केतु पूरे वर्ष वृष व केतु राहु व केतु वृश्चिक में रहने वाला है इससे संतान को कष्ट तो होगा लेकिन धन लाभ और ऐश्वर्या भी बना रहेगा ।
राशि वालों के लिए अक्टूबर में कैसा रहने वाला है उनका दिन
ऐसे लोग जिनका मकर राशि और मकर लग्न है तो ऐसे लोगों को अक्टूबर में वाहन यानी की गाड़ी संभाल कर चलाना चाहिए उन लोगों के लिए नई नौकरी और नए व्यापार भी उसमें सफलता भी मिल सकती है हां धर्म को जरूर अपने साथ में जुड़े रहें और धार्मिक प्रवृति के लोगों को शारीरिक कष्ट कम होगा और वही जो लोगों का पूजा पाठ से नाता नहीं रहता धार्मिक प्रवृति के रहते हैं उनको शारीरिक कष्ट भी होगा।