अक्टूबर 2021 में कैसा रहने वाला है मकर राशि और मकर लग्न वालों के लिए दिन

Capricorn
 मकर राशि और मकर लग्न वालों के लिए 2021 कैसा रहने वाला है अगर मकर राशि वालों के लिए या जिन लोगों का लकी लग्न भी मकर है उनके लिए 2021 में अगर सबसे पहले विचार करें तो शनि विचार में अगर देखा जाए तो पूरे साल तक शनि मकर में रहेंगे यानी कि पूरे वर्ष ही शनि की साढ़ेसाती का कष्ट रहेगा यह मकर राशि वालों के लिए है जिसमें सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि सिर दर्द जैसे कष्ट होते हैं

इसका उपाय यह है कि शनि का दान करना चाहिए जब करना चाहिए नीलम अगर धारण कर लिया जाए तो शनि का प्रकोप कम हो जाता है और शनिवार के दिन अगर सुंदरकांड का पाठ किया जाए शनि भगवान को तेल चढ़ाया जाए तो शनि का कष्ट कम हो जाता है वहीं अगर राहु केतु के बारे में अगर विचार करें तो राहु केतु पूरे वर्ष वृष व केतु राहु व केतु वृश्चिक में रहने वाला है इससे संतान को कष्ट तो होगा लेकिन धन लाभ और ऐश्वर्या भी बना रहेगा ।

राशि वालों के लिए अक्टूबर में कैसा रहने वाला है उनका दिन

ऐसे लोग जिनका मकर राशि और मकर लग्न है तो ऐसे लोगों को अक्टूबर में वाहन यानी की गाड़ी संभाल कर चलाना चाहिए उन लोगों के लिए नई नौकरी और नए व्यापार भी उसमें सफलता भी मिल सकती है हां धर्म को जरूर अपने साथ में जुड़े रहें और धार्मिक प्रवृति के लोगों को शारीरिक कष्ट कम होगा और वही जो लोगों का पूजा पाठ से नाता नहीं रहता धार्मिक प्रवृति के रहते हैं उनको शारीरिक कष्ट भी होगा।

Share this story