ससुराल में कैसी मिलेगी भाभी और ननद जानिए लड़की की कुंडली से

 
 कई लोग इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि उनकी लड़की की शादी जहां होने जा रही है उसके ससुराल में परिवार कैसा होगा और उसको सास ससुर ननद और भाभी कैसे मिलने जा रही हैं तो इस समस्या का हल कुंडली में ही रहता है लड़की की कुंडली में अगर मंगल और बुध अच्छा है तो उसको भाभी जो मिलती है उससे एक अच्छी केमिस्ट्री रहती है और दोनों के बीच में कला नहीं होती है लड़की का कुंडली का पांचवा और 11वां स्थान मजबूत होना चाहिए जो अच्छी भाभी मिलने उसको सहयोग करता है और आपस में भाभी के साथ में प्यार बना रहता है।

 जबकि अगर कुंडली  में बुध ग्रह कमजोर है तो ननंद और भाभी के बीच में कलह बनी रहती है और आपस में सामान्य से नहीं रहता है जबकि राहु और केतु का प्रभाव अगर कुंडली में अशुभ ग्रह के रूप में रहता है तो लड़की को अच्छी भाभी नहीं मिलती है यानी कि आपस में नहीं बनती है जबकि शनि और मंगल की अगर स्थिति अच्छी नही होती  है तो लड़की को भाभी का कभी भी सहारा नहीं मिलता है ।

आइए बात करते हैं शनि राहु और मंगल की स्थिति अगर कुंडली में लड़की के शनि राहु और मंगल की स्थिति नहीं अच्छी है तो सास के साथ में स्थिति अच्छी नहीं बनती है और आपस में मनमुटाव बना रहता है जबकि लड़की की कुंडली में नौवें स्थान पर अगर शुभ ग्रह नहीं है तो भी स्थिति ठीक नहीं रहती है शनि राहु मंगल ग्रह अगर पंचम और 11 वे स्थान को प्रभावित करते हैं तो लड़की को जो भाभी मिलती है वह काफी गुस्सैल होती है तभी तो दी होती है जबकि साहब ससुर की कुंडली में अगर राहु मंगल और शनि की स्थिति अच्छी ना हो तो कभी भी अपनी बहू के साथ में उनकी नहीं बनती है ।

लेकिन इन सबके बीच में अगर लड़की आपस में सामंजस्य बनाना चाहती है और घर में खुशी का माहौल बनाना चाहती है तो उसको घर में साफ सफाई सूर्य को जल देना और अपने सास-ससुर को पूरी तरीके से सम्मान देने से उसके घर में जहां बरकत होती है वही उसका घर भी खुशहाल बना रहता है पति के साथ भी उसकी अच्छी बनती है।

Tags