Shani Dosh Ke Upay : शनि को खुश करने के लिए क्या करना चाहिए?

Shani Dasha Lagne Se Kya Hota Hai Aur Kaise Sahi Karen?
shani dosh ke lakshan

Shani Dev Ki Kripa Kaise Paye 

Shani Dosh Ke Lakshan

Sade Sati Hatane Ke Upay

shani upay hindi : शनिदेव की कुद्रष्टि कर देती है तबाह और बर्बाद..शनि की महादशा लगने पर भूलकर भी न करें ये गलतियां..शनि देव को प्रसन्न करने के लिए अपनाएं ये आसान उपाय. शनि की महादशा लगने पर व्यक्ति को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. इसलिए शनि देव की महादशा यानी उनकी कु दृष्टि से बचने के लिए इंसान को कुछ कामों से जरूर बचना चाहिए वरना यकीन मानिये, आप ज़िंदगी भर पछतायेगें, तो आज हम आपको वो सारे उपाय बताएंगे, जिससे शनि देव तुरंत प्रसन्न होते हैं और उनका दुष्प्रभाव कम होता है. तो आइये सबसे पहले जानते हैं की शनि की महादशा के दौरान कौन से काम करने से हमें बचना चाहिए...

शनि को शांत करने के लिए क्या करें?

शनि की महादशा लगने पर इंसान को बहुत सारे कष्ट का सामना करना पड़ता हैं . और इसके नकारात्मक फल से जीवन में मुश्किलें आ जाती हैं. क्यूंकि शनि देव न्याय के देवता माने जाते हैं, जो लोगों को उनके कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं. आपको बता दें की शनि की महादशा बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है.  और ये यह 19 साल तक होती है. यह नवग्रहों की सबसे लंबी महादशा मानी जाती है. माना जाता है कि शनि की महादशा के दौरान व्यक्ति को अपने पुराने कर्मों का फल मिलता है. इसलिए शनि की महादशा के दौरान आलस्य और निष्क्रियता जैसे कामों से बचना चाहिए. क्यूंकि इस अवधि में आलस्य करने से कर्मों का नकारात्मक फल मिलने लगता है.

शनि दोष के लक्षण क्या है?

इसलिए शनि की महादशा के दौरान आपको कड़ी मेहनत से अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की कोशिश  करनी चाहिए. वहीँ शनि ग्रह सत्य और न्याय का प्रतीक माना गया हैं. इसलिए शनि की महादशा के दौरान आपको गलती से भी झूठ नहीं बोलना है और साथ ही धोखा देना आपके लिए हानिकारक हो सकता है. अगर आप हर बात पर झूठ बोल रहे हैं या दूसरों को धोखा दे रहे हैं, तो आपको इसका खामियाजा जरूर भुगतना पड़ सकता है. इस समय आपको ईमानदार रहते हुए अपने नैतिक मूल्यों का पालन करना चाहिए. वहीँ शनि की महादशा के दौरान दूसरों को भूलकर भी नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए. क्यूंकि ये आपके लिए हानिकारक हो सकता है.

शनि भगवान को कैसे खुश करते हैं?

इस समय दूसरों के प्रति दयालु रहने की आवश्यकता है. अगर शनि की महादशा हो तो खुद को अहंकार और घमंड से दूर रखें. इस समय अहंकार के चलते आपका भारी नुकसान हो सकता है. इसलिए ज्यादातर विनम्र रहने की कोशिश करें और दूसरों को पूरा सम्मान दें. इससे शनि की महादशा में राहत मिलेगी. शनि देव को लापरवाही और अनुशासनहीनता नहीं पसंद है. इसलिए शनि की महादशा के दौरान अनुशासितहोकर अपने जीवन को व्यवस्थित तरीके से जीना चाहिए. इसके अलावा शनि देव को प्रसन्न करने के उपाय हैं. और इस दिन किए गए इन उपायों से शनि देव शीघ्र प्रसन्न होते हैं और उनका दुष्प्रभाव कम होता है. जैसे की हर शनिवार के दिन भगवान शनि की पूजा करें.

शनि दोष के उपाय

शनि के बुरे प्रभाव से बचने के लिए हनुमान चालीसा पढ़ना भी बहुत उपयोगी माना जाता है.  शनिवार और मंगलवार को जरूरतमंद लोगों को भोजन कराना चाहिए। शनि की महादशा में हर दिन शनि स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. शनिवार के दिन काले रंग के वस्त्र, काला तिल और तेल का दान करना चाहिए. वहीँ शनि की महादशा होने पर व्यक्ति को शाकाहार का पालन करना चाहिए और शराब से दूर रहना चाहिए. अंधे व्यक्तियों की सहायता करें, क्यूंकि अंधे व्यक्तियों की सहायता करने से भी शनि शांत होता है. तो ये कुछ उपाय हैं जिनका पालन करके आप आसानी से शनि देव के प्रकोप से बच सकते हैं.....

Share this story