हरियाणा में जिले के अमन और ऋषभ हुए यूनिवर्सल एजुकेटर्स अवार्ड से सम्मानित
बागपत। रविवार को हरियाणा के सिरसा में यूनिवर्सल एजुकेटर्स संस्थान और राजेंद्र पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में यूनिवर्सल एजुकेटर्स समिट 2023-24 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आमंत्रित जिले के युवा शिक्षाविद अमन कुमार और ऋषभ ढाका को संस्थान द्वारा यूनिवर्सल एजुकेटर्स अवार्ड से सम्मानित किया और संस्थान की आजीवन सदस्यता दी गई। दोनों शिक्षाविदों द्वारा शिक्षा, सामाजिक जागरूकता, सतत विकास लक्ष्य, कौशल विकास, युवा सशक्तिकरण आदि के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
Also Read - Naga Baba Mystery : नागा- एक अनसुलझा रहस्य
बता दे कि कार्यक्रम में पुरस्कृत हुए अमन कुमार द्वारा कॉन्टेस्ट 360 के तहत कौशल विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है। वहीं ऋषभ ढाका द्वारा डिजइंडिया के निदेशक के रूप में तकनीकी शिक्षा से युवाओं को जोड़ने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। साथ ही दोनों शिक्षाविदों के कार्यों पर आधारित डॉक्युमेंट्री प्रस्तुत की गई जिसकी सभी ने सराहना की। इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के निदेशक, संस्थापक, समन्वयक आदि मौजूद रहे।