स्वास्थ्य शिविर-जागरूकता मेला एवं कंबल वितरण महाअभियान में उमडा जनसैलाब 1468 लोगों ने कराया पंजीकरण-: वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता राजीव मिश्रा

 
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। ममता का पर्याय और नर सेवा नारायण सेवा को अपना उद्देश्य मानकर दिन रात असहायों और गरीबों की सेवा करने वाली ममता चैरिटेबल ट्रस्ट जनता को निरोग करने के लिए ट्रस्ट ने मिधानी ग्रुप द्वारा प्रायोजित आज एक भव्य स्वास्थ्य जागरूकता शिविर एवं आरोग्य मेला का आयोजन श्री कल्याणगिरि मंदिर कथा सभागार हरदोई रोड, ठाकुरगंज, लखनऊ में किया गया जिसका शुभारंभ डी0सी0पी0 पश्चिम लखनऊ राहुल राज जी, महन्त कल्याणगिरि मंदिर, लाल सिंह जी संगठनमंत्री गंगा समग्र अवध प्रांत एवं श्री राजीव मिश्रा मुख्य ट्रस्टी ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के कर कमलों द्वारा किया गया शिविर में अनुराग पाण्डेय, उपाध्यक्ष ममता चैरिटेबल ट्रस्ट, प्रांतीय प्रमुख आरती आयाम गंगा समग्र, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गौरव पाण्डेय, सदस्य राजेश मिश्रा, उमाशंकर, राजेश शुक्ला, सुमित, शशिकांत शुक्ल सदस्य ममता चैरिटेबल ट्रस्ट, अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं ट्रस्ट परिवार के सम्मानित सदस्य उपस्थित रहें। 


सभी चिकित्सकों को डी0सी0पी0 पश्चिम लखनऊ राहुल राज जी एवं श्री राजीव मिश्रा जी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गयाI स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में 1468 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया I

मेले में मेदांता अस्पताल के विख्यात चिकित्सकों द्वारा जनता का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं उन्हें 15 दिन की नि:शुल्क औषधि वितरित की गईI स्वास्थ्य मेले में स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा महिलाओं में हो रही कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर एवं स्त्री रोग के विषय में विस्तृत जानकारी देकर उन्हें उपचार के लिये बताया गया। स्त्री रोग विशेषज्ञ ने महिलाओं के स्वास्थ्य हेतु एक संगोष्ठी की जिसमे महिलाओं में होने वाले बीमारियों कैंसर,ब्रेस्ट कैंसर से बचाव और उपचार, महिलाओं में 5 साल में एक बार जांच आदि को जरूरी बताया स्वास्थ्य मेले में डाॅक्टरो ने जनता का स्वास्थ्य परीक्षण किया I

मेले में  जरूरतमंदो को कम्बल वितरण, 10 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, 10 बैसाखी एवं महिलाओं को सैनेटरी किट वितरित की गई। स्वास्थ्य मेलें में हजारों की संख्या में लोग स्वास्थ्य परीक्षण के लिये उपस्थित रहें। यह जानकारी ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी  राजीव मिश्रा द्वारा दी गईI

Tags