व्यापारी व्यापार मंडल ने मनाया अपना 18वां स्थापना दिवस
- -केक काटकर व्यापारी व्यापार मंडल ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस-
-आनलाइन शापिग व माल सभ्यता से छोटे दुकानदारों पर बुरा प्रभाव-अरूण मिश्रा
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ- राजधानी से प्रदेश स्तर तथा अब राष्ट्रीय स्तर तक स्थापित हो चुके व्यापारी व्यापार मंडल ने धूमधाम से अपना स्थापना दिवस केक काटकर मनाया।
व्यापार मंडल के 18 में स्थापना दिवस का आयोजन स्थानीय सेंट्रल होटल में किया गया जिसमें राजधानी लखनऊ के सभी व्यापार संगठनों के अध्यक्ष व पदाधिकारी सहित दिल्ली बनारस, गाजीपुर, बलिया, जौनपुर, गोरखपुर तथा अन्य शहरों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
सभी व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों ने व्यापारी व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरूण मिश्रा का माल्र्यापर्ण व स्मृति चिह्न व अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया। अरूण मिश्रा ने कहा कि आज आनलाइन शापिग और माॅल सभ्यता से कही न कही व्यापार प्रभावित हो रहा है। उन्होंने बताया कि व्यापारियों का ये व्यापार मंडल बिना एक रुपया का चंदा लिये केवल आपसी सहयोग व स्वेच्छा से चल रहा है तथा संगठन का विस्तार और इसके सदस्यों की संख्या बढ़ती जा रही है।
संगढन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पवन रस्तोगी ने बताया कि संगठन व्यापारियो के हितों के लिये सदैव उनके साथ खडा़ है। कार्यक्रम में सभी व्यापार मंडलों के पदाधिकारियो को सम्मानित भी किया गया।