Skill development program युवाओं के लिए Internet Media

 

 नेहरू युवा केंद्र बागपत ने कौशल दिवस पर प्रशिक्षण कार्यक्रम किया आयोजित

कौशल दिवस पर युवाओं को इंटरनेट मीडिया की दी जानकारी

मीतली के बागपत ग्लोबल स्कूल में आयोजित हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम

बागपत। गुरुवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र बागपत द्वारा राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत कौशल दिवस मनाया गया जिसमें बागपत ग्लोबल स्कूल मितली में इंटरनेट मीडिया और जीवन कौशल पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। युवाओं ने बढ़ चढ़कर प्रशिक्षण में हिस्सा लिया और 21वीं सदी के आवश्यक कौशल के बारे में जानकारी प्राप्त की।

शुभारंभ स्कूल चेयरमैन गजेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य धीरज शर्मा, वाइस प्रिंसिपल अनित कुमार ने किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ऋषभ ढाका ने युवाओं को महत्वपूर्ण सोशल नेटवर्किंग साइट्स में लिंक्ड इन और टूल्स में जीमेल, ड्राइव, जीसुइट, ब्लॉगर, फॉर्म्स आदि की जानकारी दी।

दीपक कुशवाह ने बताया कि कुशल युवा ही राष्ट्र निर्माण में भागीदारी सुनिश्चित करने में सक्षम है और इंटरनेट पर भी विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग और कोर्स उपलब्ध है जिनका प्रमाण पत्र भी मिलता है और रोजगार अथवा स्वरोजगार में भी सहायता मिलती है। जानकारी पाकर युवाओं ने नेहरू युवा केंद्र की टीम का आभार जताया।

Tags