सृष्टि अपार्टमेंट में सुंदर कांड पाठ, उमड़ी भक्तों की भीड़
लखनऊ। राजधानी में कुर्सी रोड़ पर स्थित सृष्टि अपार्टमेंट में हनुमान जी के अनन्य भक्त व आप की खबर न्यूज पोर्टल के चेयरपर्सन राजीव श्रीवास्तव के फ्लैट में कल शाम संगीतमय सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कई महिला व पुरुष भक्तजनों ने भजन सुनाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को आनंदित किया।
नये साल के पहले सप्ताह में सृष्टि अपार्टमेंट में आयोजित सुंदर कांड पाठ का श्री आरंभ हनुमान जी के भक्त धर्मेंद्र सक्सेना ने विधिवत पूजा पाठ से किया। मुख्य यजमान राजीव श्रीवास्तव व उनकी धर्मपत्नी नीतू श्रीवास्तव रहीं। सुंदर कांड कार्यक्रम राहुल श्रीवास्तव एडवोकेट की देखरेख में संचालित किया गया हनुमान जी की साज सज्जा एवं श्रृंगार हनुमान जी की परम भक्त आकांक्षा श्रीवास्तव द्वारा किया गया ।
सुंदर कांड पाठ में हनुमत् कृपा पत्रिका के संपादक नरेश दीक्षित, के के श्रीवास्तव जिला फार्मेसी अधिकारी (retd) ,अभिषेक श्रीवास्तव डिविजनल एकाउंट आफिसर ,राहुल सक्सेना, रजनी, अशोक द्विवेदी एडवोकेट,नगेंद्र द्विवेदी एडवोकेट ,सुमन पांडेय एडवोकेट ,विंध्याचल दूबे ,अभिषेक श्रीवास्तव ,शैलेन्द्र सिंह व उत्सव के अलावा अपार्टमेंट में रहने वाली दर्जनों महिलाएं व पुरुष शामिल रहे।
आरती के बाद सभी भक्तों ने भोजन प्रसाद भी ग्रहण किया। कार्यक्रम में भक्तों ने अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की चर्चा के साथ ' जय श्रीराम ' नारे का उद्घोष भी किया।