विजय दिवस कार्यक्रम रेवतीरमण तिवारी की अध्यक्षता में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
Sun, 17 Dec 2023
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
कन्नौज। विजय दिवस कार्यक्रम रेवतीरमण तिवारी की अध्यक्षता में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि *कैप्टन आईएन विजय कुमार त्रिवेदी* , कर्नल हरिश्चंद्र सिंह,आनरी कैप्टन एस एन त्रिपाठी, सूबेदार एस बी मिश्रा, प्रांतमहासचिव रेवतीरमण तिवारी जिला कोषाध्यक्ष रमेश प्रताप सिंह जिला महासचिव धर्मदेव सिंह अमरजीत द्विवेदी, प्रदीप कुमार पाण्डेय संतोष कुमार तिवारी आदि पूर्व सैनिक उपस्थित रहे। एसबी मिश्रा साहब ने बिजय दिवस के बारे में बिस्तार से बताया।अंत में भारत माता की जय उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस शुभ अवसर पर सर्वसम्मति से आनरी लेफ्टिनेंट सुदीप कुमार मिश्र को अध्यक्ष पद से शुसोभित किया गया।